यशायाह 2:5 - पवित्र बाइबल5 हे याकूब के परिवार, तू यहोवा का अनुसरण कर। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 हे याकूब के घराने, आ, हम यहोवा के प्रकाश में चलें॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 ओ याकूब के वंशजो, आओ, हम प्रभु की ज्योति में चलें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 हे याकूब के घराने, आ, हम यहोवा के प्रकाश में चलें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 याकोब के लोग आओ, हम याहवेह के प्रकाश में चलें. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 हे याकूब के घराने, आ, हम यहोवा के प्रकाश में चलें। (इफि. 5:8, 1 यूह. 1:7) अध्याय देखें |
बहुत से लोग वहाँ जाया करेंगे। वे कहा करेंगे, “हमे यहोवा के पर्वत पर जाना चाहिये। हमें याकूब के परमेश्वर के मन्दिर में जाना चाहिये। तभी परमेश्वर हमें अपनी जीवन विधि की शिक्षा देगा और हम उसका अनुसरण करेंगे।” सिय्योन पर्वत पर यरूशलेम में, परमेश्वर यहोवा के उपदेशों का सन्देश का आरम्भ होगा और वहाँ से वह समूचे संसार में फैलेगा।