यशायाह 13:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वीरान पहाड़ पर झंडा फहराओ, उच्च स्वर में सैनिकों को पुकारो; उन्हें हाथ से इशारा करो, ताकि वे सामन्तों के फाटकों से प्रवेश करें। पवित्र बाइबल परमेश्वर ने कहा: “पर्वत पर ध्वजा उठाओ जिस पर्वत पर कुछ नहीं है। उन लोगों को पुकारो। सिपाहियों, अपने हाथ संकेत के रुप में हिलाओ उन लोगों से कहो कि वे उन द्वार से प्रवेश करे जो बडे लोगों के हैं।” Hindi Holy Bible मुंड़े पहाड़ पर एक झंडा खड़ा करो, हाथ से सैन करो और और उन से ऊंचे स्वर से पुकारो कि वे सरदारों के फाटकों में प्रवेश करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मुंडे पहाड़ पर एक झण्डा खड़ा करो, हाथ से संकेत करो और उन से ऊँचे स्वर से पुकारो कि वे सरदारों के फाटकों में प्रवेश करें। सरल हिन्दी बाइबल निर्जन पहाड़ी पर झंडा खड़ा करो, ऊंची आवाज से कहो कि; वे फाटकों से प्रवेश करें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मुंडे पहाड़ पर एक झण्डा खड़ा करो, हाथ से संकेत करो और उनसे ऊँचे स्वर से पुकारो कि वे सरदारों के फाटकों में प्रवेश करें। |
आज ही असीरियाई सेना नोब नगर में रुकेगी : वह सियोन पर्वत पर यरूशलेम पहाड़ी पर घूंसा तानेगा।
वह इन राष्ट्रों को चेतावनी देने के लिए झण्डा फहराएगा, वह इस्राएली राष्ट्र से निष्कासित लोगों को एकत्र करेगा। वह पृथ्वी की चारों दिशाओं से यहूदा के बिखरे हुए निवासियों को बटोरेगा।
प्रभु मिस्र देश की खाड़ी को पूर्णत: सुखा देगा। वह फरात नदी पर अपना हाथ उठाएगा, और प्रचण्ड लू बहाएगा; वह उस पर प्रहार करेगा, और उसको सात धाराओं में खण्डित कर देगा, लोग बिना जूता उतारे हुए उन्हें पार करेंगे।
ओ संसार के सब रहनेवालो! ओ पृथ्वी के सब निवासियो! जब ध्वजा पर्वतों पर फहरायी जाएगी, तब तुम उस को देखोगे; जब तुरही फूंकी जाएगी, तब तुम उस को सुनोगे।”
उस दिन मिस्र-निवासी स्त्रियों के सदृश भयभीत होंगे। स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु उन पर अपना हाथ उठाएगा, और वे डर से कांपेंगे।
असीरिया का राजा आतंकित हो भाग जाएगा; प्रशासक भयाकुल हो राष्ट्र-पताका छोड़कर भाग जाएंगे।” जिसकी अग्नि-ज्वाला सियोन में है, जिसका अग्नि-कुण्ड यरूशलेम में है, उस प्रभु ने यह कहा है।
प्रभु सुदूर राष्ट्र के लिए झंडा फहराएगा; वह पृथ्वी के सीमांत से उसे बुलाने के लिए सीटी बजाएगा। देखो, वह अविलम्ब, पवन की गति से आएगा।
‘सब देशों में यह घोषणा करो, राष्ट्रों में यह सन्देश सुनाओ, ध्वजा फहराओ, और घोषणा करो और समाचार को मत छिपाओ, किन्तु यह कहो : “बेबीलोन पराजित हो गया, उसका राष्ट्रीय देवता बेल इस पराजय से अपमानित हुआ, मरोदक देवता व्याकुल हो गया। उसकी मूर्तियों का मुंह काला हो गया; उसकी प्रतिमाओं का गौरव धूल में मिल गया।”
‘देखो, उत्तर दिशा से एक राष्ट्र आ रहा है; वह शक्तिशाली राष्ट्र है; पृथ्वी के शीमान्तों से अनेक राजा युद्ध के लिए आ रहे हैं।
‘बेबीलोन की शहरपनाह के विरुद्ध झण्डा गाड़ो। चौकसी मजबूत करो, पहरेदार नियुक्त करो। घात लगाने वाले सैनिक बैठाओ; क्योंकि जो कुछ प्रभु ने बेबीलोन के विनाश के लिए कहा था, जो उसने कसदी कौम के लिए योजना बनाई थी उसको पूरा किया है।
‘ओ विनाशकारी पर्वत, मैं अब तेरे विरुद्ध हूं। तूने समस्त पृथ्वी का नाश किया है। प्रभु कहता है : मैं तुझ पर अपना हाथ उठाऊंगा, और तुझको चट्टान से नीचे लुढ़का दूंगा, मैं तुझ को जला हुआ पहाड़ बना दूंगा।
स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु कहता है, ‘बेबीलोन की चौड़ी शहरपनाह भूमि की सतह से मिला दी जाएगी। उसके ऊंचे-ऊंचे विशाल प्रवेश-द्वार आग में भस्म कर दिए जाएंगे। जातियां व्यर्थ ही परिश्रम करती हैं; जिसके लिए राष्ट्र कष्ट झेलते हैं, वह अग्नि में भस्म हो जाएगा।’