अविवेकी मनुष्य घमण्ड के कारण लड़ाई-झगड़े मोल लेता है; पर दूसरों की सलाह माननेवाला मनुष्य निस्सन्देह बुद्धिमान है।
मरकुस 10:41 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब दस प्रेरितों को यह मालूम हुआ तो वे याकूब और योहन पर क्रुद्ध हो गये। पवित्र बाइबल जब बाकी के दस शिष्यों ने यह सुना तो वे याकूब और यूहन्ना पर क्रोधित हुए। Hindi Holy Bible यह सुन कर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसयाने लगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह सुनकर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसियाने लगे। नवीन हिंदी बाइबल यह सुनकर दसों शिष्य याकूब और यूहन्ना से नाराज़ हो गए। सरल हिन्दी बाइबल यह सुन शेष दस शिष्य याकोब और योहन पर नाराज़ हो गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह सुनकर दसों याकूब और यूहन्ना पर रिसियाने लगे। |
अविवेकी मनुष्य घमण्ड के कारण लड़ाई-झगड़े मोल लेता है; पर दूसरों की सलाह माननेवाला मनुष्य निस्सन्देह बुद्धिमान है।
येशु ने शिष्यों को अपने पास बुला कर उनसे कहा, “तुम जानते हो कि जो संसार के अधिपति माने जाते हैं, वे अपनी प्रजा पर निरंकुश शासन करते हैं और उनके सत्ता-धारी उन पर अधिकार जताते हैं।
येशु ने उन से कहा, “संसार में राजा अपनी प्रजा पर निरंकुश शासन करते हैं और उनके अधिकारी ‘उपकारी’ कहलाना चाहते हैं।
आप सच्चे भाई-बहिनों की तरह एक दूसरे को हृदय से प्यार करें। हर व्यक्ति दूसरों को अपने से श्रेष्ठ माने।
आप दलबन्दी तथा मिथ्याभिमान से दूर रहें। हर व्यक्ति नम्रतापूर्वक दूसरों को अपने से श्रेष्ठ समझे।
क्या तुम समझते हो कि धर्मग्रन्थ अकारण कहता है कि परमेश्वर ने जिस आत्मा को हम में समाविष्ट किया, उस को वह बड़ी ममता से चाहता है?