ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 13:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जिसके कान हों, वह सुन ले।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जो सुन सकता है, वह सुन ले।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जिस के कान हों वह सुन ले॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जिस के कान हों वह सुन ले।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जिसके पासकान हों, वह सुन ले।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जिसके कान हों वह सुन ले।”

अध्याय देखें



मत्ती 13:9
14 क्रॉस रेफरेंस  

जिसके कान हों, वह सुन ले।


येशु के शिष्‍यों ने आ कर उन से कहा, “आप क्‍यों लोगों को दृष्‍टान्‍तों में शिक्षा देते हैं?”


“परन्‍तु धन्‍य हैं तुम्‍हारी आँखें, क्‍योंकि वे देखती हैं और धन्‍य हैं तुम्‍हारे कान, क्‍योंकि वे सुनते हैं!


जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले!”


अन्‍त में उन्‍होंने कहा, “जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले!”


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको द्वितीय मृत्‍यु से कोई हानि नहीं होगी।


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको मैं थोड़ा-सा गुप्‍त “मन्ना” और अनुग्रह का प्रतीक श्‍वेत पत्‍थर प्रदान करूँगा। उस पत्‍थर पर एक नया नाम अंकित होगा, जिसको पानेवाले के अतिरिक्‍त और कोई नहीं जानता।


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको मैं उस जीवन-वृक्ष का फल खाने के लिए दूंगा जो परमेश्‍वर की स्‍वर्ग-वाटिका के बीच में है।


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।”


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।