बेबीलोन का राजा यरूशलेम के सब निवासियों, राजकुमारों और महाबली सैनिकों को बन्दी बनाकर ले गया। ये संख्या में कुल दस हजार बन्दी थे। इनमें कारीगर और लोहार भी थे। नगर में दीन-दरिद्रों को छोड़ और कोई नहीं बचा!
मत्ती 1:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार अब्राहम से दाऊद तक कुल चौदह पीढ़ियाँ, दाऊद से बेबीलोन-निष्कासन तक चौदह पीढ़ियाँ और बेबीलोन-निष्कासन से मसीह तक चौदह पीढ़ियाँ हुईं। पवित्र बाइबल इस प्रकार इब्राहीम से दाऊद तक चौदह पीढ़ियाँ हुईं। और दाऊद से लेकर बंदी बना कर बाबुल पहुँचाये जाने तक की चौदह पीढ़ियाँ, तथा बंदी बना कर बाबुल पहुँचाये जाने से मसीह के जन्म तक चौदह पीढ़ियाँ और हुईं। Hindi Holy Bible इब्राहीम से दाऊद तक सब चौदह पीढ़ी हुई और दाऊद से बाबुल को बन्दी होकर पहुंचाए जाने तक चौदह पीढ़ी और बन्दी होकर बाबुल को पहुंचाए जाने के समय से लेकर मसीह तक चौदह पीढ़ी हुई॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार अब्राहम से दाऊद तक चौदह पीढ़ी हुई, और दाऊद से बेबीलोन को बंदी होकर पहुँचाए जाने तक चौदह पीढ़ी, और बंदी होकर बेबीलोन को पहुँचाए जाने के समय से मसीह तक चौदह पीढ़ी हुई। नवीन हिंदी बाइबल इस प्रकार अब्राहम से दाऊद तक चौदह पीढ़ियाँ, और दाऊद से बेबीलोन निर्वासन तक चौदह पीढ़ियाँ, और बेबीलोन निर्वासन से मसीह तक चौदह पीढ़ियाँ हुईं। सरल हिन्दी बाइबल अब्राहाम से लेकर दावीद तक कुल चौदह पीढ़ियां, दावीद से बाबेल पहुंचने तक चौदह तथा बाबेल पहुंचने से मसीह तक चौदह पीढ़ियां हुईं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अब्राहम से दाऊद तक सब चौदह पीढ़ी हुई, और दाऊद से बाबेल को बन्दी होकर पहुँचाए जाने तक चौदह पीढ़ी, और बन्दी होकर बाबेल को पहुँचाए जाने के समय से लेकर मसीह तक चौदह पीढ़ी हुई। |
बेबीलोन का राजा यरूशलेम के सब निवासियों, राजकुमारों और महाबली सैनिकों को बन्दी बनाकर ले गया। ये संख्या में कुल दस हजार बन्दी थे। इनमें कारीगर और लोहार भी थे। नगर में दीन-दरिद्रों को छोड़ और कोई नहीं बचा!
जो बेबीलोन का राजा नबूकदनेस्सर अपने साथ नहीं ले गया था, जब वह यहूदा प्रदेश के राजा यकोन्याह बेन-यहोयाकीम को, तथा उसके साथ यहूदा प्रदेश तथा यरूशलेम के समस्त उच्चाधिकारियों को बन्दी बना कर यरूशलेम नगर से बेबीलोन ले गया था −
योहन ने, बन्दीगृह में मसीह के कार्यों की चर्चा सुनकर, अपने शिष्यों को उनके पास यह पूछने भेजा,
वह पहले अपने भाई सिमोन से मिला और उससे कहा, “हमें मसीह (अर्थात् परमेश्वर के अभिषिक्त जन) मिल गये हैं।”