ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 81:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

गीत गाओ, डफ और सितार के साथ मधुर वीणा बजाओ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

संगीत आरम्भ करो। तम्बूरे बजाओ। वीणा सारंगी से मधुर धुन निकालो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

भजन उठाओ, डफ और मधुर बजने वाली वीणा और सारंगी को ले आओ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

भजन उठाओ, डफ और मधुर बजनेवाली वीणा और सारंगी को ले आओ।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

भजन गाओ; डफ और मधुर स्वरवाली वीणा और सारंगी बजाओ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

संगीत प्रारंभ हो, किन्‍नोर के साथ नेबेल के वादन से, मधुर ध्वनि उत्पन्‍न की जाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

गीत गाओ, डफ और मधुर बजनेवाली वीणा और सारंगी को ले आओ।

अध्याय देखें



भजन संहिता 81:2
11 क्रॉस रेफरेंस  

जब आराधक प्रभु की स्‍तुति और धन्‍यवाद में गीत गाते थे, तब उनके स्‍वर में स्‍वर मिलाकर ये गायक भी गाते और तुरही बजाने वाले पुरोहित तुरही बजाते थे। इस प्रकार गीत और संगीत में ताल-मेल बैठाना गायकों और इन पुरोहितों का काम था। अत: जब पुरोहित पवित्र स्‍थान से बाहर निकले, और जब तुरही और झांझ तथा अन्‍य वाद्य-यन्‍त्रों पर प्रभु की स्‍तुति में यह गीत गूंजा : ‘क्‍योंकि प्रभु भला है, और उसकी करुणा सदा की है,’ तब भवन, प्रभु का भवन एक मेघ से भर गया।


इनके अतिरिक्‍त मासेयाह, शमायाह, एलआजर, उज्‍जी, यहोहानान, मल्‍कियाह, एलाम और एजेर भी थे। गायकों ने विज्रहयाह के निर्देशन में गाना आरम्‍भ किया।


हे मेरे बल, मैं तेरी स्‍तुति गाऊंगा; क्‍योंकि, परमेश्‍वर, तू मेरा सुदृढ़ गढ़ है; परमेश्‍वर, तू मुझ पर करुणा करता है।


तत्‍पश्‍चात हारून की बहन मिर्याम ने, जो नबिया थी, अपने हाथ में खंजरी ली। अन्‍य स्‍त्रियां भी खंजरी लेकर नाचती हुई उसके पीछे गईं।


भजन गाने के बाद येशु और उनके शिष्‍य जैतून पहाड़ पर चले गए।


मिल कर भजन, स्‍तोत्र और आध्‍यात्‍मिक गीत गायें; पूरे हृदय से प्रभु के आदर में गाते-बजाते रहें।


मसीह का वचन अपनी परिपूर्णता में आप लोगों में निवास करे। आप बड़ी समझदारी से एक-दूसरे को शिक्षा और उपदेश दिया करें। आप कृतज्ञ हृदय से परमेश्‍वर के आदर में भजन, स्‍तोत्र और आध्‍यात्‍मिक गीत गाया करें।


यदि आप लोगों में से कोई कष्‍ट में हो, तो वह प्रार्थना करे। कोई प्रसन्न हो, तो भजन गाये।