Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 81:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 गीत गाओ, डफ और मधुर बजनेवाली वीणा और सारंगी को ले आओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 संगीत आरम्भ करो। तम्बूरे बजाओ। वीणा सारंगी से मधुर धुन निकालो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 भजन उठाओ, डफ और मधुर बजने वाली वीणा और सारंगी को ले आओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 गीत गाओ, डफ और सितार के साथ मधुर वीणा बजाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 भजन उठाओ, डफ और मधुर बजनेवाली वीणा और सारंगी को ले आओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 भजन गाओ; डफ और मधुर स्वरवाली वीणा और सारंगी बजाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 81:2
11 क्रॉस रेफरेंस  

और जब तुरहियां बजानेवाले और गानेवाले एक स्वर से यहोवा की स्तुति और धन्यवाद करने लगे, और तुरहियां, झाँझ आदि बाजे बजाते हुए यहोवा की यह स्तुति ऊँचे शब्द से करने लगे, “वह भला है और उसकी करुणा सदा की है,” तब यहोवा के भवन में बादल छा गया,


मासेयाह, शमायाह, एलीआजर, उज्जी, यहोहानान, मल्किय्याह, एलाम, और एजेर (खड़े हुए थे) और गवैये जिनका मुखिया यिज्रह्याह था, वह ऊँचे स्वर से गाते बजाते रहे।


हे मेरे बल, मैं तेरा भजन गाऊँगा, क्योंकि हे परमेश्वर, तू मेरा ऊँचा गढ़ और मेरा करुणामय परमेश्वर है।


दस तारवाले बाजे और सारंगी पर, और वीणा पर गम्भीर स्वर से गाना भला है।


तब हारून की बहन मिर्याम नाम नबिया ने हाथ में डफ लिया; और सब स्त्रियाँ डफ लिए नाचती हुई उसके पीछे हो लीं।


फिर वे भजन गाकर बाहर जैतून के पहाड़ पर गए।


और आपस में भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाया करो, और अपने-अपने मन में प्रभु के सामने गाते और स्तुति करते रहो। (कुलु. 3:16, 1 कुरि. 14:26)


मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो; और सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओ, और अपने-अपने मन में कृतज्ञता के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ।


यदि तुम में कोई दुःखी हो तो वह प्रार्थना करे; यदि आनन्दित हो, तो वह स्तुति के भजन गाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों