क्या मैंने तुमसे निवेदन किया कि मुझे मेरे बैरी के हाथ से मुक्त करो? मुझे अत्याचारियों से छुड़ाओ?
भजन संहिता 69:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे निकट आ और मेरा उद्धार कर, मेरे शत्रुओं से मुझे मुक्त कर। पवित्र बाइबल आ, मेरे प्राण बचा ले। तू मुझको मेरे शत्रुओं से छुड़ा ले। Hindi Holy Bible मेरे निकट आकर मुझे छुड़ा ले, मेरे शत्रुओं से मुझ को छुटकारा दे॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे निकट आकर मुझे छुड़ा ले, मेरे शत्रुओं से मुझ को छुटकारा दे। नवीन हिंदी बाइबल मेरे निकट आकर मुझे छुड़ा ले; मुझे मेरे शत्रुओं से छुटकारा दे। सरल हिन्दी बाइबल पास आकर मुझे इस स्थिति से बचा लीजिए; मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ा लीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे निकट आकर मुझे छुड़ा ले, मेरे शत्रुओं से मुझ को छुटकारा दे। |
क्या मैंने तुमसे निवेदन किया कि मुझे मेरे बैरी के हाथ से मुक्त करो? मुझे अत्याचारियों से छुड़ाओ?
प्रभु ने अपने निज लोगों के लिए उद्धार भेजा; उसने सदैव के लिए अपना विधान स्थापित किया। उसका नाम पवित्र और आतंकमय है!
हे प्रभु, अविलम्ब मुझे उत्तर दे, मेरी आत्मा मिटने पर है, अपना मुख मुझसे न छिपा अन्यथा मैं कबर में जानेवालों के समान मृत हो जाऊंगा।
मेरे परमेश्वर! हे मेरे परमेश्वर! तूने मुझे क्यों छोड़ दिया? तू मेरी सहायता क्यों नहीं करता? तू मेरा कराहना क्यों नहीं सुनता?
अनेक सांड़ों ने मुझे घेर लिया है। बाशान के हिंस्र सांड़ों ने मेरे चारों ओर घेरा डाला है।
अपना मुख मुझ से न छिपा! क्रोध में अपने सेवक को दूर न कर। तू ही मेरा सहायक था, हे मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर! मेरा परित्याग न कर; मुझको मत छोड़।
मैं अपनी आत्मा तेरे हाथ में सौंपता हूँ; हे प्रभु! सच्चे परमेश्वर, तूने मेरा उद्धार किया है।
किन्तु परमेश्वर मेरे प्राण को बचाएगा, वह निस्सन्देह अधोलोक की शक्ति से मुझे मुक्त करेगा; वह मुझे ग्रहण करेगा। सेलाह
प्रभु, तू इस्राएल की आशा है। संकट-काल में तू ही बचानेवाला है। तब तू क्यों हम से परदेशियों की तरह व्यवहार कर रहा है? तू ऐसा व्यवहार कर रहा है मानो तू राह से गुजरता हुआ पथिक है जो एक रात का मेहमान होता है।
पर मुझे शत्रुओं की चिढ़ का भय था; ऐसा न हो कि उनके बैरियों को भ्रम हो, और वे यह कहें, “हमने अपने भुजबल से विजय प्राप्त की है। प्रभु ने यह सब नहीं किया।”
कनानी जाति तथा इस देश में रहने वाली अन्य जातियां हमारी पराजय के विषय में सुनेंगी। वे हमें घेर लेंगी, और पृथ्वी से हमारा नामो-निशान मिटा डालेंगी। तब तू अपने महान नाम के लिए क्या करेगा?’