Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 69:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 अपने सेवक से अपना मुख न छिपा; मुझे अविलम्‍ब उत्तर दे; क्‍योंकि मैं संकट में हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 अपने दास से मत मुख मोड़। मैं संकट में पड़ा हूँ! मुझको शीघ्र सहारा दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 अपने दास से अपना मुंह न मोड़; क्योंकि मैं संकट में हूं, फुर्ती से मेरी सुन ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 अपने दास से अपना मुँह न मोड़; क्योंकि मैं संकट में हूँ, फुर्ती से मेरी सुन ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 अपने दास से अपना मुँह न मोड़; क्योंकि मैं संकट में हूँ, फुर्ती से मुझे उत्तर दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 अपने सेवक से मुंह न मोड़िए; मुझे शीघ्र उत्तर दीजिए, क्योंकि मैं संकट में पड़ा हुआ हूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 69:17
14 क्रॉस रेफरेंस  

क्‍या यह तेरा धर्म नहीं है कि तू मेरे अपराध को क्षमा करे, मेरे अधर्म को दूर करे? मैं शीघ्र ही कबर में सो जाऊंगा; तू मुझे ढूंढ़ेगा, पर मैं तुझे नहीं मिलूंगा!’


मेरे संकट के दिन अपना मुख मुझ से न छिपा! अपने कान मेरी ओर कर; जिस समय मैं पुकारूं, मुझे अविलम्‍ब उत्तर दे।


कब तक, प्रभु? क्‍या तू मुझे सदा भूला रहेगा? कब तक तू अपना मुख मुझसे छिपाए रखेगा?


हे प्रभु, अविलम्‍ब मुझे उत्तर दे, मेरी आत्‍मा मिटने पर है, अपना मुख मुझसे न छिपा अन्‍यथा मैं कबर में जानेवालों के समान मृत हो जाऊंगा।


हे प्रभु, मेरे शत्रुओं से मुझे मुक्‍त कर। तुझमें ही मैंने स्‍वयं को छिपाया है।


क्‍योंकि प्रभु ने पीड़ित व्यक्‍ति की पीड़ा का तिरस्‍कार नहीं किया, और न उसे घृणित ही समझा; उसने पीड़ित से अपना मुख नहीं छिपाया; किन्‍तु जब पीड़ित व्यक्‍ति ने प्रभु की दुहाई दी, तब उसने उसको सुना।


अपना मुख मुझ से न छिपा! क्रोध में अपने सेवक को दूर न कर। तू ही मेरा सहायक था, हे मेरे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर! मेरा परित्‍याग न कर; मुझको मत छोड़।


प्रभु! मेरे उद्धार के लिए कृपा कर। प्रभु, अविलम्‍ब मेरी सहायता कर।


तू अपना मुख क्‍यों छिपा रहा है? क्‍या तूने हमारी पीड़ा और कष्‍ट को भुला दिया है?


जब मैं संकट में था तब उन मन्नतों को मैंने अपने ओंठों से उच्‍चारा था; उनको अपने मुंह से स्‍वीकार किया था।


हे परमेश्‍वर, मेरा उद्धार कर। हे प्रभु, अविलंब मेरी सहायता कर।


प्रभु की करुणा निरन्‍तर बनी रहती है; उसकी दया अनंत है।


और उन से बोले, “मैं अत्‍यन्‍त व्‍याकुल हूँ मानो मेरे प्राण निकल रहे हों! तुम यहाँ ठहरो और मेरे साथ जागते रहो।”


लगभग तीन बजे येशु ने ऊंचे स्‍वर से पुकारा, “एली! एली! लेमा सबकतानी?” अर्थात् “हे मेरे परमेश्‍वर! हे मेरे परमेश्‍वर! तूने मुझे क्‍यों त्‍याग दिया है?”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों