ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 68:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

परमेश्‍वर के लिये गीत गाओ, उसके नाम की स्‍तुति गाओ। उसका गुणगान करो, वह मेघों पर सवार है। उसका नाम प्रभु है, उसके सम्‍मुख उल्‍लसित हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर के गीत गाओ। उसके नाम का गुणगान करों। परमेश्वर के निमित राह तैयार करों। निज रथ पर सवार होकर, वह मरूभूमि पार करता। याह के नाम का गुण गाओ!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परमेश्वर का गीत गाओ, उसके नाम का भजन गाओ; जो निर्जल देशों में सवार होकर चलता है, उसके लिये सड़क बनाओ; उसका नाम याह है, इसलिये तुम उसके साम्हने प्रफुल्लित हो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परमेश्‍वर का गीत गाओ, उसके नाम का भजन गाओ; जो निर्जल देशों में सवार होकर चलता है, उसके लिये सड़क बनाओ; उसका नाम याह है, इसलिये तुम उसके सामने प्रफुल्‍लित हो!

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परमेश्‍वर के लिए गीत गाओ! उसके नाम का भजन गाओ, जो बादलों पर सवार होकर निकलता है; उसकी बड़ाई करो; उसका नाम याह है, उसके सामने हर्षित होओ!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परमेश्वर का गुणगान करो, जो मेघों पर विराजमान होकर आगे बढ़ते हैं, उनकी महिमा का स्तवन करो, उनका नाम है याहवेह. उपयुक्त है कि उनके सामने उल्‍लसित रहा जाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परमेश्वर का गीत गाओ, उसके नाम का भजन गाओ; जो निर्जल देशों में सवार होकर चलता है, उसके लिये सड़क बनाओ; उसका नाम यहोवा है, इसलिए तुम उसके सामने प्रफुल्लित हो!

अध्याय देखें



भजन संहिता 68:4
19 क्रॉस रेफरेंस  

तूने अपने निवास-स्‍थान को उपरले जल पर स्‍थित किया है। तू मेघों को अपना रथ बनाता है; तू पवन के पंखों पर सवारी करता है।


तू मुझे जीवन-मार्ग दिखाता है; तेरी उपस्‍थिति परमानन्‍द है; तेरे दाहिने हाथ में सदा-सर्वदा स्‍वर्ग-सुख है।


वह करूब पर सवार होकर उड़ गया; वह वेगपूर्वक पवन के पंखों पर उतरा।


प्रभु, तू धार्मिक मनुष्‍य को आशिष देता है, तू ढाल के सदृश उसको अपनी कृपा से घेरे रहता है।


उसके नाम पर महिमा का गान करो, उसके यशोगान को महिमापूर्ण बनाओ।


समस्‍त देश तेरी आराधना करते हैं; वे तेरी स्‍तुति गाते, तेरे नाम की स्‍तुति गाते हैं।” सेलाह


जातियाँ आनन्‍दित हो जयजयकार करें; क्‍योंकि तू निष्‍पक्षता से लोगों का न्‍याय, और पृथ्‍वी पर जातियों का मार्ग-दर्शन करता है। सेलाह


वह स्‍वर्ग पर, सनातन के स्‍वर्ग पर सवारी करता है, देखो, वह अपनी वाणी, शक्‍तिशाली वाणी सुनाता है।


वे जान लें कि तू ही जिसका नाम प्रभु है, समस्‍त पृथ्‍वी पर सर्वोच्‍च है।


धार्मिक व्यक्‍ति के निमित्त ज्‍योति, निष्‍कपट हृदय वालों के लिए आनन्‍द उदय होता है।


परमेश्‍वर ने मूसा से कहा, ‘मैं हूं, जो मैं हूं।’ परमेश्‍वर ने फिर कहा, ‘इस्राएली लोगों से यह कहना : “मैं-हूं ने मुझे तुम्‍हारे पास भेजा है।” ’


मैंने अब्राहम, इसहाक और याकूब को सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के रूप में दर्शन दिए थे। परन्‍तु मैंने अपना नाम “प्रभु” उन पर प्रकट नहीं किया था।


मैं तुम्‍हें उस देश में लाऊंगा, जिसे अब्राहम, इसहाक और याकूब को प्रदान करने के लिए मैंने शपथ खाई थी। मैं तुम्‍हें उसे प्रदान करूंगा कि तुम्‍हारा उस पर अधिकार हो। मैं प्रभु हूं।” ’


धार्मिक मनुष्‍य की आशाएं पूर्ण होती हैं, और वह आनन्‍दित होता है, पर दुर्जन की आशा निराशा में बदल जाती है।


मिस्र देश के विरुद्ध नबूवत: प्रभु एक तीव्रगामी मेघ पर सवार हो मिस्र देश आ रहा है। उसके सम्‍मुख मिस्र देश के देवताओं की मूर्तियाँ थर्रा उठेंगी। मिस्र के निवासियों का हृदय डूब जाएगा।


सुनो, कोई पुकार रहा है: “निर्जन प्रदेश में प्रभु का मार्ग सुधारो। हमारे परमेश्‍वर के लिए मरुस्‍थल में राजपथ सीधा करो।


प्रवेश-द्वार से बाहर निकलो, बाहर निकलो; और आनेवाले लोगों के लिए मार्ग तैयार करो; सुधारो, राजमार्ग सुधारो; पत्‍थरों को हटा दो! कौमों के लिए झंडा फहराओ।


‘यशूरून के परमेश्‍वर के सदृश और कोई ईश्‍वर नहीं है। वह तेरी सहायता के लिए आकाश के मध्‍य से, मेघों के बीच से गौरव में भरा, सवार होकर आता है!