वह धार्मिकों से अपनी आंखें नहीं फेरता, बल्कि वह राजाओं के साथ उनको हमेशा के लिए सिंहासन पर बैठाता है, और वे उच्च पद पर प्रतिष्ठित होते हैं।
भजन संहिता 41:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तूने मेरी निर्दोषता के फलस्वरूप मुझे सहारा दिया है; तूने मुझे अपने सम्मुख सदा के लिए बैठाया है। पवित्र बाइबल मैं निर्दोष था और तूने मेरी सहायता की। तूने मुझे खड़ा किया और मुझे तेरी सेवा करने दिया। Hindi Holy Bible और मुझे तो तू खराई से सम्भालता, और सर्वदा के लिये अपने सम्मुख स्थिर करता है॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मुझे तो तू खराई में सम्भालता, और सर्वदा के लिये अपने सम्मुख स्थिर करता है। नवीन हिंदी बाइबल मेरी खराई के कारण तूने मुझे संभाला हुआ है, और तू अपने सम्मुख मुझे सर्वदा के लिए स्थिर करता है। सरल हिन्दी बाइबल मेरी सच्चाई के कारण मुझे स्थिर रखते हुए, सदा-सर्वदा के लिए अपनी उपस्थिति में मुझे बसा लीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मुझे तो तू खराई से सम्भालता, और सर्वदा के लिये अपने सम्मुख स्थिर करता है। |
वह धार्मिकों से अपनी आंखें नहीं फेरता, बल्कि वह राजाओं के साथ उनको हमेशा के लिए सिंहासन पर बैठाता है, और वे उच्च पद पर प्रतिष्ठित होते हैं।
तू मुझे जीवन-मार्ग दिखाता है; तेरी उपस्थिति परमानन्द है; तेरे दाहिने हाथ में सदा-सर्वदा स्वर्ग-सुख है।
परन्तु मैं अपनी धार्मिकता के कारण तेरे मुख का दर्शन करूंगा; जब मैं जागूंगा तब मेरे स्वरूप को देखकर सन्तुष्ट होऊंगा।
“पिता! मैं चाहता हूँ कि तूने जिन्हें मुझे सौंपा है, वे, जहाँ मैं हूँ, मेरे साथ रहें, जिससे वे मेरी महिमा देख सकें, जो तूने मुझे प्रदान की है; क्योंकि तूने संसार की नींव रखी जाने से पूर्व मुझ से प्रेम किया है।