भजन संहिता 39:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं मूक और शान्त था। मैं भलाई के प्रति भी चुप रहा; किन्तु मेरी पीड़ा बढ़ती गई। पवित्र बाइबल सो इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा। मैंने भला भी नहीं कहा! किन्तु मैं बहुत परेशान हुआ। Hindi Holy Bible मैं मौन धारण कर गूंगा बन गया, और भलाई की ओर से भी चुप्पी साधे रहा; और मेरी पीड़ा बढ़ गई, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं मौन धारण कर गूँगा बन गया, और भलाई की ओर से भी चुप्पी साधे रहा; और मेरी पीड़ा बढ़ गई, नवीन हिंदी बाइबल मैं चुपचाप और शांत रहा, मैं भलाई की ओर भी चुप्पी साधे रहा; और मेरा दुःख बढ़ गया। सरल हिन्दी बाइबल तब मैंने मौन धारण कर लिया, यहां तक कि मैंने भली बातों पर भी नियंत्रण लगा दिया, तब मेरी व्याकुलता बढ़ती चली गई; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं मौन धारण कर गूँगा बन गया, और भलाई की ओर से भी चुप्पी साधे रहा; और मेरी पीड़ा बढ़ गई, |
वह सताया गया, उसे पीड़ित किया गया, तोभी उसके मुंह से ‘आह’ न निकली। जैसे मेमना वध के लिए ले जाते समय चुप रहता है, जैसे भेड़ ऊन कतरने वाले के सामने शान्त रहती है, वैसे ही वह मौन था।
“पवित्र वस्तु कुत्तों को मत दो और अपने मोती सूअरों के सामने मत फेंको। कहीं ऐसा न हो कि वे उन्हें अपने पैरों तले रौंदें और पलट कर तुम्हें फाड़ डालें।