हे परमेश्वर, मेरा हृदय तुझ में लीन है। लीन है मेरा हृदय! मैं गीत गाऊंगा, राग बजाऊंगा। ओ मेरे प्राण, जाग!
भजन संहिता 16:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: मेरा हृदय हर्षित और प्राण उल्लसित है। मेरा शरीर भी सुरक्षित है। पवित्र बाइबल इसी से मेरा मन और मेरी आत्मा अति आनन्दित होगी और मेरी देह तक सुरक्षित रहेगी। Hindi Holy Bible इस कारण मेरा हृदय आनन्दित और मेरी आत्मा मगन हुई; मेरा शरीर भी चैन से रहेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस कारण मेरा हृदय आनन्दित और मेरी आत्मा मगन हुई; मेरा शरीर भी चैन से रहेगा। नवीन हिंदी बाइबल इस कारण मेरा हृदय आनंदित और मेरी आत्मा मगन हुई; मेरा शरीर भी सुरक्षित रहेगा, सरल हिन्दी बाइबल इसलिये मेरा हृदय आनंदित और मेरी जीभ मगन हुई; मेरा शरीर भी सुरक्षा में विश्राम करेगा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस कारण मेरा हृदय आनन्दित और मेरी आत्मा मगन हुई; मेरा शरीर भी चैन से रहेगा। |
हे परमेश्वर, मेरा हृदय तुझ में लीन है। लीन है मेरा हृदय! मैं गीत गाऊंगा, राग बजाऊंगा। ओ मेरे प्राण, जाग!
जिससे मेरी आत्मा तेरी स्तुति करे, और चुप न रहे। हे प्रभु, मेरे परमेश्वर! युग-युगांत मैं तेरा गुणगान करूंगा।
दुर्जन को उसके दुष्कर्म ही उखाड़ फेंकते हैं, पर धार्मिक मनुष्य अपनी सत्यनिष्ठा के कारण आश्रय पाता है।
ओ इस्राएली राष्ट्र, तेरे मृतक जीवित होंगे, उनका मृत शरीर लाशों के मध्य से उठेगा। ओ मिट्टी में दफनाए गए मृत लोगो, जागो, और जयजयकार करो! प्रभु, तेरी यह ओस ज्योतिर्मय ओस है। तू उसको मृत-लोक पर बरसाएगा, और मृतक जीवित हो जाएंगे!
दानिएल अब तू जा। अपने जीवन के अन्त-समय तक अपने मार्ग पर चलता रह और तुझे विश्राम प्राप्त होगा। युगांत में तुझे तेरा निर्धारित स्थान प्राप्त होगा।” ’
इसलिए मेरा हृदय आनन्दित है, मेरी जिह्वा प्रफुल्लित है और मेरा शरीर आशा में विश्राम करेगा;