इस्राएली जनता यह कहे, ‘प्रभु की करुणा सदा बनी रहती है।’
इस्राएल यह कहता है, “उसका सच्चा प्रेम सदा ही अटल रहता है!”
इस्राएल कहे, उसकी करूणा सदा की है।
इस्राएल कहे, उसकी करुणा सदा की है।
इस्राएल कहे, “उसकी करुणा सदा की है।”
इस्राएल यह नारा लगाए: “सनातन है उनकी करुणा.”
हे प्रभु, तेरी समस्त सृष्टि तेरी सराहना करेगी, तेरे भक्त तुझको धन्य कहेंगे!
इस नियम के अनुसार चलनेवालों पर और परमेश्वर के “इस्राएल” पर शान्ति और करुणा हो!
हम येशु के द्वारा परमेश्वर को स्तुति-रूपी बलि-अर्थात् उसके नाम की महिमा करने वाले होंठों का फल-निरन्तर चढ़ाया करें।