ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 113:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और वह उनको सामन्‍तों के साथ, अपने निज लोगों के सामन्‍तों के संग बैठाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर उन्हें महत्वपूर्ण बनाता है। परमेश्वर उन लोगों को महत्वपूर्ण मुखिया बनाता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कि उसको प्रधानों के संग, अर्थात अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कि उसको प्रधानों के संग, अर्थात् अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

कि उन्हें प्रधानों के संग, अर्थात् अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वही उन्हें प्रधानों के साथ लाकर, अपनी प्रजा के प्रधानों के साथ विराजमान करते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कि उसको प्रधानों के संग, अर्थात् अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए। (अय्यू. 36:7)

अध्याय देखें



भजन संहिता 113:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

फरओ ने यूसुफ से पुन: कहा, ‘देखो, मैं तुम्‍हें समस्‍त मिस्र देश का प्रधान मन्‍त्री नियुक्‍त करता हूँ।’


वह धार्मिकों से अपनी आंखें नहीं फेरता, बल्‍कि वह राजाओं के साथ उनको हमेशा के लिए सिंहासन पर बैठाता है, और वे उच्‍च पद पर प्रतिष्‍ठित होते हैं।


आपके पूर्वजों के स्‍थान पर आपके पुत्र शासक होंगे; आप उनको समस्‍त पृथ्‍वी पर सामन्‍त नियुक्‍त करेंगे।


उन्‍हें चांदी के कबूतर के पंख, और सोने के पैर मिले। ओ पुरुषो, क्‍या तुम भेड़शालाओं में दुबक कर बैठे रहोगे?”


वह दुर्बलों को धूल से उठाकर खड़ा करता है, दरिद्रों को राख के ढेर से निकालकर उठाता है। वह उन्‍हें शासकों के साथ बैठाता है; वह उन्‍हें सम्‍मानित आसन का उत्तराधिकारी बनाता है; क्‍योंकि पृथ्‍वी के आधार-स्‍तम्‍भ प्रभु के ही हैं, इन पर ही उसने जगत को खड़ा किया है।