Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 113:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 कि उसको प्रधानों के संग, अर्थात् अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए। (अय्यू. 36:7)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 परमेश्वर उन्हें महत्वपूर्ण बनाता है। परमेश्वर उन लोगों को महत्वपूर्ण मुखिया बनाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 कि उसको प्रधानों के संग, अर्थात अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 और वह उनको सामन्‍तों के साथ, अपने निज लोगों के सामन्‍तों के संग बैठाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 कि उसको प्रधानों के संग, अर्थात् अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 कि उन्हें प्रधानों के संग, अर्थात् अपनी प्रजा के प्रधानों के संग बैठाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 113:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

फिर फ़िरौन ने यूसुफ से कहा, “सुन, मैं तुझको मिस्र के सारे देश के ऊपर अधिकारी ठहरा देता हूँ।”


वह धर्मियों से अपनी आँखें नहीं फेरता, वरन् उनको राजाओं के संग सदा के लिये सिंहासन पर बैठाता है, और वे ऊँचे पद को प्राप्त करते हैं।


तेरे पितरों के स्थान पर तेरे सन्तान होंगे; जिनको तू सारी पृथ्वी पर हाकिम ठहराएगा।


क्या तुम भेड़शालाओं के बीच लेट जाओगे? और ऐसी कबूतरी के समान होंगे जिसके पंख चाँदी से और जिसके पर पीले सोने से मढ़े हुए हों?


वह कंगाल को धूलि में से उठाता; और दरिद्र को घूरे में से निकाल खड़ा करता है, ताकि उनको अधिपतियों के संग बैठाए, और महिमायुक्त सिंहासन के अधिकारी बनाए। क्योंकि पृथ्वी के खम्भे यहोवा के हैं, और उसने उन पर जगत को धरा है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों