ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 11:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि आधार ही नष्‍ट हो गया, तो धार्मिक मनुष्‍य क्‍या कर सकता है?”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्या होगा यदि वे समाज की नींव को उखाड़ फेंके? फिर तो ये अच्छे लोग कर ही क्या पायेंगे?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यदि नेवें ढ़ा दी जाएं तो धर्मी क्या कर सकता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यदि नीवें ढा दी जाएँ तो धर्मी क्या कर सकता है?”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यदि नीवें नष्‍ट कर दी जाएँ तो धर्मी क्या कर सकता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यदि आधार ही नष्ट हो जाए, तो धर्मी के पास कौन सा विकल्प शेष रह जाता है?”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यदि नींवें ढा दी जाएँ तो धर्मी क्या कर सकता है?

अध्याय देखें



भजन संहिता 11:3
15 क्रॉस रेफरेंस  

फिर भी धार्मिक मनुष्‍य अपने मार्ग पर डटा रहता है; निर्दोष आचरण वाला मनुष्‍य दिन-प्रतिदिन बलवान होता जाता है।


जब पृथ्‍वी और उसके समस्‍त निवासी डगमगाने लगते हैं, तब मैं ही पृथ्‍वी के स्‍तम्‍भों को स्‍थिर करता हूँ। सेलाह


वे जानते नहीं, वे समझते नहीं, वे अंधकार में भटक रहे हैं; पृथ्‍वी के समस्‍त आधार डगमगाने लगे हैं।


तेरे नगर के प्राचीन खण्‍डहरों का पुन: निर्माण होगा, जो नींव अनेक वर्षों से उजाड़ पड़ी थी, तू उसको फिर उठाएगा, तू दरारों को भरनेवाला, और घरों में निवास के हेतु गलियों को सुधारनेवाला कहलाएगा।


किन्‍तु परमेश्‍वर ने जो पक्‍की नींव डाली है, वह सुदृढ़ है और उस में ये शब्‍द अंकित हैं, “प्रभु उन लोगों को जानता है, जो उसके अपने हैं” और “जो प्रभु का नाम लेता है, वह अधर्म से दूर रहे।”