उच्चाधिकारी यिर्मयाह से बहुत नाराज हुए। उन्होंने यिर्मयाह को मारा और सचिव योनातान के घर में बन्द कर दिया; योनातान के घर को बन्दीगृह बना दिया गया था।
प्रेरितों के काम 5:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने प्रेरितों को गिरफ्तार कर सार्वजनिक बन्दीगृह में डाल दिया। पवित्र बाइबल सो उन्होंने प्रेरितों को बंदी बना लिया और उन्हें सार्वजनिक बंदीगृह में डाल दिया। Hindi Holy Bible और प्रेरितों को पकड़कर बन्दीगृह में बन्द कर दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और प्रेरितों को पकड़कर बन्दीगृह में बन्द कर दिया। नवीन हिंदी बाइबल प्रेरितों को पकड़ा और उन्हें कारागार में डाल दिया। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने प्रेरितों को बंदी बनाकर कारागार में बंद कर दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और प्रेरितों को पकड़कर बन्दीगृह में बन्द कर दिया। |
उच्चाधिकारी यिर्मयाह से बहुत नाराज हुए। उन्होंने यिर्मयाह को मारा और सचिव योनातान के घर में बन्द कर दिया; योनातान के घर को बन्दीगृह बना दिया गया था।
“यह सब घटित होने के पूर्व लोग मेरे नाम के कारण तुम पर हाथ डालेंगे, तुम पर अत्याचार करेंगे, तुम्हें सभागृहों तथा बन्दीगृहों के हवाले कर देंगे और राजाओं तथा शासकों के सामने खींच ले जाएँगे।
सन्ध्या हो चली थी, इसलिए उन्होंने उन को गिरफ्तार कर रात भर के लिए बन्दीगृह में डाल दिया।
शाऊल उस समय कलीसिया को सता रहा था। वह घर-घर में घुस जाता और स्त्री-पुरुषों को वहाँ से घसीट कर बन्दीगृह में डाल दिया करता था।
वे मसीह के सेवक हैं? मैं नादानी की झोंक में कहता हूँ कि मैं इस में उन से बढ़ कर हूँ। मैंने उन से अधिक परिश्रम किया, अधिक समय बन्दीगृह में बिताया और अधिक बार कोड़े खाए। मैं बारम्बार मौत के मुँह में पड़ा।
तुम्हें जो कष्ट भोगना होगा, उस से मत डरो। शैतान तुम्हारी परीक्षा लेने के उद्देश्य से तुम लोगों में से कुछ को क़ैद में डाल देगा और तुम लोग दस दिनों तक संकट में पड़े रहोगे। तुम मृत्यु तक विश्वस्त बने रहो और मैं तुम्हें जीवन का मुकुट प्रदान करूँगा।