जब अबशालोम बलि चढ़ा रहा था तब उसने अहीतोफल को उसके नगर, गिलोह से बुलाया। अहीतोफल दाऊद का मन्त्री था। वह गिलोह नगर में रहता था। इस प्रकार षड्यन्त्र बल पकड़ता गया। अबशालोम के सहयोगियों की संख्या बढ़ती गई।
प्रेरितों के काम 23:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिन लोगों ने यह षड्यन्त्र रचा था, वे चालीस से अधिक थे। पवित्र बाइबल उनमें से चालीस से भी अधिक लोगों ने यह षड्यन्त्र रचा था। Hindi Holy Bible जिन्हों ने आपस में यह शपथ खाई थी, वे चालीस जनों के ऊपर थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिन्होंने आपस में यह शपथ खाई थी, वे चालीस जन से अधिक थे। नवीन हिंदी बाइबल जिन्होंने यह षड्यंत्र रचा था, वे चालीस से अधिक थे। सरल हिन्दी बाइबल इस योजना में चालीस से अधिक व्यक्ति शामिल हो गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिन्होंने यह शपथ खाई थी, वे चालीस जन से अधिक थे। |
जब अबशालोम बलि चढ़ा रहा था तब उसने अहीतोफल को उसके नगर, गिलोह से बुलाया। अहीतोफल दाऊद का मन्त्री था। वह गिलोह नगर में रहता था। इस प्रकार षड्यन्त्र बल पकड़ता गया। अबशालोम के सहयोगियों की संख्या बढ़ती गई।
दाऊद को यह समाचार मिला : ‘षड्यन्त्रकारियों में अहीतोफल भी है।’ दाऊद ने कहा, ‘हे प्रभु, अहीतोफल की सम्मति को मूर्खतापूर्ण सम्मति में बदल दे।’
वे तुम्हें सभागृहों से निकाल देंगे। इतना ही नहीं, वह समय आ रहा है, जब तुम्हारी हत्या करने वाला यह समझेगा कि वह परमेश्वर की सेवा कर रहा है।
दिन होने पर कुछ यहूदियों ने मिलकर षड्यन्त्र रचा और उन्होंने यह शपथ ली कि वे तब तक न तो खायेंगे और न पियेंगे, जब तक वे पौलुस का वध न कर दें।
वे महापुरोहितों तथा धर्मवृद्धों के पास जा कर बोले, “हमने घोर शपथ ली है कि हम तब तक कुछ नहीं खायेंगे, जब तक हम पौलुस का वध न कर दें।