प्रेरितों के काम 20:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लोग उस नवयुवक को जीवित ले आये। इससे लोगों को बड़ी सान्त्वना मिली। पवित्र बाइबल उस जीवित युवक को वे घर ले आये। इससे उन्हें बहुत चैन मिला। Hindi Holy Bible और वे उस लड़के को जीवित ले आए, और बहुत शान्ति पाई॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे उस जवान को जीवित ले आए और बहुत शान्ति पाई। नवीन हिंदी बाइबल तब वे उस लड़के को जीवित ले आए, और उन्हें बड़ी शांति मिली। सरल हिन्दी बाइबल उस युवक को वहां से जीवित ले जाते हुए उन सबके हर्ष की कोई सीमा न थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे उस जवान को जीवित ले आए, और बहुत शान्ति पाई। |
तब पौलुस ऊपर गये और उन्होंने रोटी तोड़ी और खायी। तब वह देर तक − दिन निकलने तक − बातचीत करते रहे और इसके बाद वह चले गये।
हम पहले ही जलयान से अस्सुस नगर के लिए चल दिये थे। वहाँ हम पौलुस को जलयान में चढ़ाने वाले थे। उन्होंने ऐसा प्रबन्ध किया था, क्योंकि वह स्थल मार्ग से वहां पहुंच रहे थे।
वह सब कष्टों में हमें सान्त्वना देता रहता है, जिससे परमेश्वर की ओर से हमें जो सान्त्वना मिलती है, उसी के द्वारा हम दूसरों को भी, उनके हर प्रकार के कष्ट में सान्त्वना देने के लिए, समर्थ हो जायें;
मैं उन्हें इसलिए आप लोगों के पास भेज रहा हूँ कि आप मेरे विषय में पूरा समाचार जान जायें और इसलिए भी कि वह आप के हृदय को ढाढ़स बंधायें।
और मसीह के शुभ समाचार के प्रचार में परमेश्वर के सहयोगी अपने भाई तिमोथी को आपके यहाँ भेजा कि वह आपको धैर्य बँधायें और विश्वास में दृढ़ बनाये रखें,
इसलिए आप परस्पर प्रोत्साहन दीजिए और एक दूसरे का आध्यात्मिक निर्माण कीजिए, जैसा कि आप कर भी रहे हैं।
भाइयो और बहिनो! हम आप से अनुरोध करते हैं कि आप आलसियों को चेतावनी दें, भीरुओं को सान्त्वना दें, दुर्बलों को संभालें और सब के साथ सहनशीलता का व्यवहार करें।
स्वयं हमारे प्रभु येशु मसीह तथा हमारा पिता परमेश्वर, जिसने हमसे इतना प्रेम किया और हमें चिरस्थायी सान्त्वना तथा उज्ज्वल आशा का वरदान दिया है,