ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 2:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तो फिर हम में हर एक अपनी-अपनी जन्‍मभूमि की भाषा कैसे सुन रहा है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर हममें से हर एक उन्हें हमारी अपनी मातृभाषा में बोलते हुए कैसे सुन रहा है?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तो फिर क्यों हम में से हर एक अपनी अपनी जन्म भूमि की भाषा सुनता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तो फिर क्यों हम में से हर एक अपनी अपनी जन्म–भूमि की भाषा सुनता है?

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर हममें से प्रत्येक अपनी जन्मभूमि की भाषा में कैसे सुन रहा है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब यह क्या हो रहा है, जो हममें से हर एक विदेशी इन्हें हमारी अपनी-अपनी मातृभाषा में बातें करते हुए सुन रहा है!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तो फिर क्यों हम में से; हर एक अपनी-अपनी जन्म-भूमि की भाषा सुनता है?

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 2:8
5 क्रॉस रेफरेंस  

वे मनुष्‍य-जाति पर तेरे महान् कार्य, और तेरे राज्‍य के प्रताप की महिमा प्रकट करेंगे।


योहन का पिता जकर्याह पवित्र आत्‍मा से परिपूर्ण हो गया और उसने यह कहते हुए नबूवत की :


वे चकित रह गये और विस्‍मित हो कहने लगे, “क्‍या ये बोलने वाले सब-के-सब गलीली नहीं हैं?


हम पारथी, मादी और एलामी लोग; मेसोपोतामिया, यहूदा और कप्‍पदूकिया, पोंतुस और आसिया,


परमेश्‍वर ने कलीसिया में भिन्न-भिन्न व्यक्‍तियों को नियुक्‍त किया है : पहले प्रेरितों को, दूसरे नबियों को, तीसरे शिक्षकों और तब आश्‍चर्य कर्म करने वालों को; तब उन व्यक्‍तियों को, जिनको स्‍वस्‍थ करने का वरदान मिला है; परोपकारकों, प्रशासकों और विभिन्न अध्‍यात्‍म भाषाओं में बोलने वालों को।