प्रेरितों के काम 2:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब जो कोई प्रभु के नाम की दुहाई देगा, वह उद्धार पाएगा।’ पवित्र बाइबल और तब हर उस किसी का बचाव होगा जो प्रभु का नाम पुकारेगा।’ Hindi Holy Bible और जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वही उद्धार पाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वह उद्धार पाएगा।’ नवीन हिंदी बाइबल और ऐसा होगा कि जो कोई प्रभु का नाम लेगा वह उद्धार पाएगा।’ सरल हिन्दी बाइबल तथा हर एक, जो प्रभु को पुकारेगा, उद्धार प्राप्त करेगा.’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वही उद्धार पाएगा।’ (योए. 2:28-32) |
उस दिन यह होगा : जो भी व्यक्ति मुझ-प्रभु का नाम लेगा, वह संकट से मुक्त होगा। सियोन पहाड़ पर संकटमुक्त व्यक्ति रहेंगे। जैसा मैंने कहा है: यरूशलेम नगर में बचे हुए वे लोग होंगे, जिन्हें मैं-प्रभु ने बुलाया है।
इसलिए तुम जा कर सब जातियों को शिष्य बनाओ और उन्हें पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर बपतिस्मा दो।
प्रभु के महान् तथा प्रकाशमान दिन के आगमन से पहले सूर्य अन्धकारमय हो जायेगा और चन्द्रमा रक्तमय।
अब आप देर क्यों करते हैं? उठिए, बपतिस्मा ग्रहण कीजिए और येशु का नाम लेकर अपने पापों को धो डालिए।’
प्रभु ने उससे कहा, “तुरन्त ‘सीधी’ नामक गली जाओ और यहूदा के घर में तरसुस-निवासी शाऊल का पता लगाओ। वह इस समय प्रार्थना कर रहा है।
प्रभु ने हनन्याह से कहा, “जाओ। वह मेरा निर्वाचित पात्र है। वह अन्यजातियों, राजाओं तथा इस्राएलियों के सम्मुख मेरे नाम का प्रचार करेगा।
आप लोग येशु मसीह द्वारा पवित्र किये गये हैं और उन सब के साथ सन्त बनने के लिए बुलाये गये हैं, जो कहीं भी हमारे प्रभु येशु मसीह-अर्थात अपने तथा हमारे प्रभु-का नाम लेते हैं।
इसलिए हम पूर्ण भरोसे के साथ अनुग्रह के सिंहासन के पास जायें, जिससे हमें दया मिले और हम वह कृपा प्राप्त करें, जो हमारी आवश्यकताओं में हमारी सहायता करेगी।