प्रत्येक मनुष्य अपने पड़ोसी से झूठ बोलता है, वे चाटुकार ओंठों से दुरंगी बातें करते हैं।
प्रेरितों के काम 12:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जनता पुकार उठी, “यह मनुष्य की नहीं, किसी देवता की वाणी है!” पवित्र बाइबल लोग चिल्लाये, “यह तो किसी देवता की वाणी है, मनुष्य की नहीं।” Hindi Holy Bible और लोग पुकार उठे, कि यह तो मनुष्य का नहीं परमेश्वर का शब्द है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब लोग पुकार उठे, “यह तो मनुष्य का नहीं ईश्वर का शब्द है।” नवीन हिंदी बाइबल तब लोग चिल्लाने लगे, “यह मनुष्य की नहीं, ईश्वर की वाणी है।” सरल हिन्दी बाइबल भीड़ चिल्लाती रही, “यह मानव का नहीं, देवता का शब्द है.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और लोग पुकार उठे, “यह तो मनुष्य का नहीं ईश्वर का शब्द है।” |
प्रत्येक मनुष्य अपने पड़ोसी से झूठ बोलता है, वे चाटुकार ओंठों से दुरंगी बातें करते हैं।
“जब दक्षिण देश का राजा उसकी सेना को पराजित कर देगा, तब उसका हृदय घमण्ड से फूल उठेगा। वह लाखों सैनिकों का वध करेगा, परन्तु वह उस पर प्रबल न होगा;
आपके राज्य के अध्यक्षों, हाकिमों, क्षत्रपों, मन्त्रियों और राज्यपालों ने एक मत से यह निर्णय लिया है कि महाराज को यह परामर्श दें कि आप यह आदेश और निषेधाज्ञा प्रसारित करें कि जो व्यक्ति तीस दिन की अवधि के दौरान आपके अतिरिक्त किसी देवता अथवा मनुष्य से विनती करेगा तो वह सिंहों की मांद में डाला जाएगा।
नियत दिन आने पर हेरोदेस ने राजसी वस्त्र पहने, और सिंहासन पर बैठ कर वह उन को भाषण देने लगा।
उसी क्षण प्रभु के दूत ने उस पर प्रहार किया, क्योंकि उसने परमेश्वर की महिमा नहीं की थी। हेरोदेस के शरीर में कीड़े पड़ गये और वह मर गया।
ये वे लोग हैं जो कुड़बुड़ाते और अपना भाग्य कोसते रहते हैं, अपनी दुर्वासनाओं के अनुसार आचरण करते, डींग मारते और लाभ के लिए खुशामद करते हैं।
लोगों ने पंखदार सर्प की पूजा की, क्योंकि उसने पशु को अधिकार प्रदान किया था और उन्होंने यह कहते हुए पशु की भी पूजा की, “इस पशु की बराबरी कौन कर सकता है? इस से युद्ध करने में कौन समर्थ है?”