ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




न्यायियों 20:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस्राएली उठे, और वे बेत-एल गए। उन्‍होंने परमेश्‍वर से पूछा, ‘हममें से किस कुल को सर्वप्रथम बिन्‍यामिनियों से युद्ध करने के लिए जाना चाहिए?’ प्रभु ने कहा, ‘यहूदा कुल सर्वप्रथम जाएगा।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस्राएल के लोग बेतेल नगर तक गए। बेतेल में उन्होंने परमेश्वर से पूछा, “कौन सा परिवार समूह बिन्यामीन के परिवार समूह पर प्रथम आक्रमण करेगा?” यहोवा ने उत्तर दिया, “यहूदा का परिवार समूह प्रथम जाएगा।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सब इस्राएली उठ कर बेतेल को गए, और यह कहकर परमेश्वर से सलाह ली, और इस्राएलियों ने पूछा, कि हम में से कौन बिन्यामीनियों से लड़ने को पहिले चढ़ाई करे? यहोवा ने कहा, यहूदा पहिले चढ़ाई करे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सब इस्राएली उठकर बेतेल को गए, और यह कहकर परमेश्‍वर से सलाह ली, और इस्राएलियों ने पूछा, “हम में से कौन बिन्यामीनियों से लड़ने को पहले चढ़ाई करे?” यहोवा ने कहा, “यहूदा पहले चढ़ाई करे।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सारी इस्राएली सेना बेथेल गई कि परमेश्वर की इच्छा जान सके. उन्होंने परमेश्वर से पूछा, “बिन्यामिन वंशजों से युद्ध करने सबसे पहले हमारी ओर से कौन जाएगा?” याहवेह ने उत्तर दिया, “सबसे पहले यहूदाह का जाना सही होगा.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सब इस्राएली उठकर बेतेल को गए, और यह कहकर परमेश्वर से सलाह ली, और इस्राएलियों ने पूछा, “हम में से कौन बिन्यामीनियों से लड़ने को पहले चढ़ाई करे?” यहोवा ने कहा, “यहूदा पहले चढ़ाई करे।”

अध्याय देखें



न्यायियों 20:18
15 क्रॉस रेफरेंस  

उपवास का दिन घोषित करो, धर्म-महासभा की बैठक बुलाओ। प्रभु परमेश्‍वर के भवन में धर्मवृद्धों और देशवासियों को एकत्र करो। सब प्रभु की दुहाई दें।


वह पुरोहित एलआजर के सम्‍मुख खड़ा हुआ करेगा, जो प्रभु के सम्‍मुख ऊरीम की न्‍याय-विधि के द्वारा उसके लिए मेरी इच्‍छा पूछा करेगा। उसके आदेश के अनुसार समस्‍त मंडली, समस्‍त इस्राएली लोग उसके मार्गदर्शन में बाहर जाएंगे और उसी के मार्गदर्शन में लौटेंगे।’


मूसा ने उनका मुकद्दमा प्रभु के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया।


इस्राएली समाज की समस्‍त मंडली शिलोह नगर में एकत्र हुई। उन्‍होंने वहाँ मिलन-शिविर की स्‍थापना की। समस्‍त देश पर उनका अधिकार हो चुका था। देश उनके सम्‍मुख प्रस्‍तुत था।


अत: इस्राएली सैनिकों ने उनका भोजन स्‍वीकार किया। उन्‍होंने भोजन स्‍वीकार करने के पूर्व प्रभु का निर्देश नहीं मांगा।


उन्‍होंने मीकाह की मूर्ति, जिसको उसने बनाया था, अपने उपयोग के लिए प्रतिष्‍ठित की। जिस दिन तक परमेश्‍वर का गृह शिलोह नगर में रहा, उतने दिन तक यह मूर्ति प्रतिष्‍ठित रही।


यात्री ने उसको उत्तर दिया, ‘हम यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर से एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश के सुदूर क्षेत्र को जा रहे हैं। मैं, आपका सेवक, वहीं का रहनेवाला हूँ। मैं यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर गया था। अब मैं अपने घर जा रहा हूँ। हमारे गधों के लिए हमारे पास पुआल तथा चारा है। मेरे लिए और आपकी इस सेविका, मेरी स्‍त्री के लिए तथा हमारे साथ यात्रा करने वाले इस सेवक के लिए पर्याप्‍त भोजन और अंगूर का रस है। इस प्रकार हमारे पास किसी वस्‍तु का अभाव नहीं है। तो भी नगर का कोई भी व्यक्‍ति मुझे रात व्‍यतीत करने के लिए अपने घर नहीं ले गया।’


इस्राएलियों ने भी बिन्‍यामिनियों को छोड़कर अपने सैनिकों की हाजिरी ली। वे सब तलवार चलानेवाले चार लाख सैनिक निकले। ये सब अनुभवी सैनिक थे।


इस्राएली सबेरे उठे। उन्‍होंने गिबआह नगर के सामने पड़ाव डाला।


इस्राएली प्रभु के पास गए। वे सन्‍ध्‍या समय तक उसके सम्‍मुख रोते रहे। उन्‍होंने प्रभु से पूछा, ‘क्‍या हम अपने जाति-भाई बिन्‍यामिनियों से युद्ध करने के लिए फिर जाएँ?’ प्रभु ने कहा, ‘उन पर चढ़ाई करो।’


आप सब इस्राएली लोग यहाँ एकत्र हुए हैं। अब आप अपनी सलाह और सम्‍मति दीजिए।’


जब तुम वहाँ से और आगे बढ़ोगे, और ताबोर के बांज वृक्ष के पास पहुँचोगे तब तुम्‍हें वहाँ तीन मनुष्‍य मिलेंगे, जो बेत-एल की ओर परमेश्‍वर के पास जा रहे होंगे। उनमें से एक मनुष्‍य बकरी के तीन बच्‍चे, दूसरा तीन रोटियाँ और तीसरा अंगूर के रस से भरा एक कुप्‍पा ले जा रहा होगा।