यह होने पर भी जब वे अपने शत्रुओं के देश में रहेंगे, मैं उनको नहीं ठुकराऊंगा, और न उनसे इतनी घृणा करूंगा कि उन्हें समूल नष्ट कर दूं, उनके साथ स्थापित अपने विधान को तोड़ दूं; क्योंकि मैं प्रभु, उनका परमेश्वर हूँ।
न्यायियों 16:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसके सिर के बाल, जो मूंड़ दिए गए थे, अब पुन: बढ़ने लगे। पवित्र बाइबल किन्तु शिमशोन के बाल फिर बढ़ने आरम्भ हो गए। Hindi Holy Bible उसके सिर के बाल मुण्ड जाने के बाद फिर बढ़ने लगे॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसके सिर के बाल मुण्ड जाने के बाद फिर बढ़ने लगे। सरल हिन्दी बाइबल उसके सिर पर उस्तरा फेरे जाने के बाद अब उसके बाल दोबारा बढ़ने लगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसके सिर के बाल मुँण्ड़ जाने के बाद फिर बढ़ने लगे। |
यह होने पर भी जब वे अपने शत्रुओं के देश में रहेंगे, मैं उनको नहीं ठुकराऊंगा, और न उनसे इतनी घृणा करूंगा कि उन्हें समूल नष्ट कर दूं, उनके साथ स्थापित अपने विधान को तोड़ दूं; क्योंकि मैं प्रभु, उनका परमेश्वर हूँ।
जब प्रभु देखेगा कि उसके लोगों का भुजबल जाता रहा, स्वाधीन और पराधीन, दोनों प्रकार के लोग नहीं रहे, तब वह अपने निज लोगों को निर्दोष सिद्ध करेगा, वह अपने सेवकों पर दया करेगा।
पलिश्तियों ने शिमशोन को पकड़ लिया और उसकी आंखें निकाल लीं। वे उसे गाजा नगर ले गए। वहां उन्होंने शिमशोन को पीतल की जंजीरों से बांध दिया। शिमशोन बन्दीगृह में चक्की पीसता था।
पलिश्ती सामंत अपने देवता दागोन को महाबलि चढ़ाने और आनन्द मनाने के लिए एकत्र हुए। वे यह कहते थे, ‘हमारे देवता ने, हमारे हाथों में दिया है शिमशोन, शत्रु हमारा’