अत: अबशालोम ने अपने सेवकों को आदेश दिया, ‘देखो, मेरे खेत के पास ही योआब का एक खेत है। उसमें जौ की फसल खड़ी है। जाओ, और उसमें आग लगा दो।’ अत: अबशालोम के सेवकों ने योआब के खेत में आग लगा दी।
न्यायियों 15:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिमशोन ने उन लोगों से कहा, ‘यदि मैं पलिश्तियों का अनिष्ट करूँगा तो इस बार मैं निर्दोष ठहरूँगा।’ पवित्र बाइबल किन्तु शिमशोन ने उससे कहा, “तुम पलिश्ती लोगों पर प्रहार करने का मेरे पास अब उचित कारण है। अब कोई मुझे दोषी नहीं बताएगा।” Hindi Holy Bible शिमशोन ने उन लोगों से कहा, अब चाहे मैं पलिश्तियों की हानि भी करूं, तौभी उनके विषय में निर्दोष ही ठहरूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शिमशोन ने उन लोगों से कहा, “अब चाहे मैं पलिश्तियों की हानि भी करूँ, तौभी उनके विषय में निर्दोष ही ठहरूँगा।” सरल हिन्दी बाइबल इस पर शिमशोन ने कहा, “अब यदि फिलिस्तीनियों का कोई नुकसान होता है, तो मुझे दोष न देना.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 शिमशोन ने उन लोगों से कहा, “अब चाहे मैं पलिश्तियों की हानि भी करूँ, तो भी उनके विषय में निर्दोष ही ठहरूँगा।” |
अत: अबशालोम ने अपने सेवकों को आदेश दिया, ‘देखो, मेरे खेत के पास ही योआब का एक खेत है। उसमें जौ की फसल खड़ी है। जाओ, और उसमें आग लगा दो।’ अत: अबशालोम के सेवकों ने योआब के खेत में आग लगा दी।
उन्होंने चौथे दिन शिमशोन की पत्नी से कहा, ‘तू अपने पति को फुसला जिससे वह हमें पहेली का अर्थ बता दे; अन्यथा हम तुझे और तेरे पिता के घर को आग से जला देंगे। क्या तूने हमें लूटने के लिए यहाँ बुलाया था?’
शिमशोन के माता-पिता नहीं जानते थे कि यह बात प्रभु की ओर से है; क्योंकि प्रभु पलिश्ती जाति को उभाड़ने के लिए अवसर ढूँढ़ रहा था। उस समय पलिश्ती इस्राएलियों पर शासन करते थे।
उसके ससुर ने कहा, ‘मुझे पूर्ण निश्चय हो गया था कि तुम वास्तव में अपनी पत्नी से घृणा करने लगे हो। इसलिए मैंने उसे तुम्हारे वर-सखा को दे दिया। उसकी छोटी बहिन उससे अधिक सुन्दर है। अत: उसके बदले में उसकी छोटी बहिन को ले लो।’
शिमशोन निर्जन प्रदेश गया। उसने तीन सौ सियार पकड़े। उसने दो-दो सियारों की पूँछ परस्पर बाँध दी। तत्पश्चात् उसने मशालें लीं, और बन्धी हुई पूँछों के मध्य एक-एक मशाल रख दी।