न्यायियों 15:3 - पवित्र बाइबल3 किन्तु शिमशोन ने उससे कहा, “तुम पलिश्ती लोगों पर प्रहार करने का मेरे पास अब उचित कारण है। अब कोई मुझे दोषी नहीं बताएगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 शिमशोन ने उन लोगों से कहा, अब चाहे मैं पलिश्तियों की हानि भी करूं, तौभी उनके विषय में निर्दोष ही ठहरूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 शिमशोन ने उन लोगों से कहा, ‘यदि मैं पलिश्तियों का अनिष्ट करूँगा तो इस बार मैं निर्दोष ठहरूँगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 शिमशोन ने उन लोगों से कहा, “अब चाहे मैं पलिश्तियों की हानि भी करूँ, तौभी उनके विषय में निर्दोष ही ठहरूँगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 इस पर शिमशोन ने कहा, “अब यदि फिलिस्तीनियों का कोई नुकसान होता है, तो मुझे दोष न देना.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 शिमशोन ने उन लोगों से कहा, “अब चाहे मैं पलिश्तियों की हानि भी करूँ, तो भी उनके विषय में निर्दोष ही ठहरूँगा।” अध्याय देखें |
चौथे दिन वे व्यक्ति शिमशोन की पत्नी के पास आए। उन्हों ने कहा, “क्या तुमने हमें गरीब बनाने के लिये यहाँ बुलाया है? तुम अपने पति को, हम लोगों को पहेली का उत्तर देने के लिये फुसलाओ। यदी तुम हम लोगों के लिये उत्तर नहीं निकालती तो हम लोग तुम्हें और तुम्हारे पिता के घर में रहने वाले सभी लोगों को जला देंगे।”