ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




न्यायियों 13:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब प्रभु का आत्‍मा उसे सोर्आह नगर और एश्‍ताओल नगर के मध्‍य महनेह-दान में उत्‍प्रेरित करने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा का तेज शिमशोन में तभी कार्यशील हो गया जब वह महनेदान नगर में था। वह नगर सोरा और एशताओल नगरों के मध्य है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और यहोवा का आत्मा सोरा और एशताओल के बीच महनदान में उसको उभारने लगा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और यहोवा का आत्मा सोरा और एश्ताओल के बीच महनेदान में उसको उभारने लगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उस समय याहवेह का आत्मा उसे माहानेह-दान में, जो ज़ोराह तथा एशताओल के बीच में है, आत्मा उसे उभारने लगे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और यहोवा का आत्मा सोरा और एश्ताओल के बीच महनेदान में उसको उभारने लगा।

अध्याय देखें



न्यायियों 13:25
13 क्रॉस रेफरेंस  

उस समय आत्‍मा येशु को निर्जन प्रदेश में ले गया कि शैतान उनकी परीक्षा ले।


जिसे परमेश्‍वर ने भेजा है, वह परमेश्‍वर के ही शब्‍द बोलता है; क्‍योंकि परमेश्‍वर नाप-तौल कर पवित्र आत्‍मा प्रदान नहीं करता।


देश के निचले भूमि-प्रदेश में स्‍थित नगर : एश्‍ताओल, सोर्आह, आश्‍नाह,


उनके भूमि-भाग की सीमा-रेखा के अन्‍तर्गत ये नगर थे : सोर्आह, एश्‍ताओल, ईरशामश,


प्रभु का आत्‍मा यिफ्‍ताह पर उतरा। यिफ्‍ताह ने गिलआद प्रदेश और मनश्‍शे की राज्‍य-सीमा पार की। तत्‍पश्‍चात् वह गिलआद प्रदेश के मिस्‍पाह नगर में आया। उसने गिलआद के मिस्‍पाह नगर से अम्‍मोनियों की सीमा पार की।


शिमशोन तिम्‍नाह नगर गया। उसने वहाँ पलिश्‍ती जाति की एक लड़की देखी।


तब प्रभु का आत्‍मा वेगपूर्वक शिमशोन पर उतरा, और वह अश्‍कलोन को चला गया। उसने अश्‍कलोन नगर के तीस पुरुषों का वध कर दिया। उसने उनके वस्‍त्र उतार लिये, और उनको उत्‍सव के वस्‍त्र के रूप में उन लोगों को दे दिया, जिन्‍होंने पहेली का अर्थ बताया था। तत्‍पश्‍चात् वह क्रोध में भरा हुआ अपने पिता के घर चला गया।


उसके भाई और परिवार के अन्‍य लोग आए। वे उसके शव को उठाकर ले गए। उन्‍होंने शिमशोन के शव को सोर्आह और एश्‍ताओल नगरों के मध्‍य उसके पिता मानोह की कबर में गाड़ दिया। शिमशोन ने बीस वर्ष तक इस्राएलियों पर शासन किया था।


अत: दान कुल के लोगों ने अपने समस्‍त कुल में से पाँच योग्‍य पुरुषों को सोर्आह नगर तथा एश्‍ताओल नगर से देश का भेद लेने और उसकी छान-बीन करने के लिए भेजा। उन्‍होंने उन पुरुषों से कहा, ‘जाओ, और देश की छान-बीन करो।’ वे पाँच पुरुष एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश में मीकाह के घर आए। उन्‍होंने वहाँ रात व्‍यतीत की।


प्रभु का आत्‍मा उस पर उतरा। उसने इस्राएलियों पर शासन किया। वह मसोपोतामिया के राजा कूशन-रिश्‍आतइम से युद्ध करने बाहर निकला। प्रभु ने राजा को उसके हाथ में सौंप दिया। कूशन-रिश्‍आतइम शासक ओतनीएल के अधीन हो गया।


प्रभु का आत्‍मा गिद्ओन पर उतरा। गिद्ओन ने नरसिंघा फूंका, और अबीएजर गोत्र के पुरुष उसका अनुसरण करने के लिए बुलाए गए।


जब शाऊल ने ये बातें सुनीं तब उसकी क्रोधाग्‍नि भभक उठी। प्रभु का आत्‍मा अति वेग से उस पर उतरा।