ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




न्यायियों 10:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

याईर की मृत्‍यु हुई। उसे कामोन नगर में गाड़ा गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

याईर मरा और कामोन नगर मे दफनाया गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और याईर मर गया, और उसको कामोन में मिट्टी दी गई।।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब याईर मर गया, और उसको कामोन में मिट्टी दी गई।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याईर की मृत्यु होने पर उसे कामोन में गाड़ा गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और याईर मर गया, और उसको कामोन में मिट्टी दी गई।

अध्याय देखें



न्यायियों 10:5
3 क्रॉस रेफरेंस  

उसके तीस पुत्र थे, जो तीस गधों पर सवारी करते थे। उसके पुत्रों के पास तीस नगर थे, जिन्‍हें आज भी हब्‍बोत-याईर कहा जाता है। ये नगर गिलआद प्रदेश में हैं।


इस्राएलियों ने फिर वही कार्य किया जो प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था। इस्राएली लोग सीरिया, सीदोन, मोआब, अम्‍मोन, और पलिश्‍ती जातियों के देवी-देवताओं, बअल तथा अशेराह की पूजा-आराधना करने लगे। उन्‍होंने प्रभु को त्‍याग दिया, और उसकी आराधना नहीं की।


पलिश्‍ती और अम्‍मोनी जातियाँ उस वर्ष से इस्राएलियों को रौंदने और उन पर अत्‍याचार करने लगीं। उन्‍होंने यर्दन नदी के उस पार गिलआद प्रदेश के एमोरी जाति के प्रदेश में रहनेवाले समस्‍त इस्राएलियों पर अठारह वर्ष तक अत्‍याचार किया।