Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 10:5 - पवित्र बाइबल

5 याईर मरा और कामोन नगर मे दफनाया गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 और याईर मर गया, और उसको कामोन में मिट्टी दी गई।।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 याईर की मृत्‍यु हुई। उसे कामोन नगर में गाड़ा गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 तब याईर मर गया, और उसको कामोन में मिट्टी दी गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 याईर की मृत्यु होने पर उसे कामोन में गाड़ा गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 और याईर मर गया, और उसको कामोन में मिट्टी दी गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 10:5
3 क्रॉस रेफरेंस  

याईर के तीस पुत्र थे। वे तीस गधों पर सवार होते थे। वे तीस पुत्र गिलाद क्षेत्र के तीस नगरों की व्यवस्था करते थे। वे नगर “याईर के ग्राम” आज तक कहे जाते हैं।


यहोवा ने इस्राएल के लोगों को फिर पाप करते हुए देखा। वे बाल एवं अश्तोरेत की मूर्तियों की पूजा करते थे। वे आराम, सीदोन, मोआब, अम्मोन और पलिश्तियों के देवताओं की पूजा करते थे। इस्राएल के लोगों ने यहोवा को छोड़ दिया और उसकी सेवा बन्द कर दी।


उसी वर्ष उन लोगों ने इस्राएल के उन लोगों को नष्ट किया जो गिलाद क्षेत्र में यरदन नदी के पूर्व रहते थे। यह वही प्रदेश है जहाँ अम्मोनी लोग रह चुके थे। इस्राएल के वे लोग अट्ठारह वर्ष तक कष्ट भोगते रहे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों