उन्होंने अन्न के बोरे खोले तो देखा कि प्रत्येक व्यक्ति की रुपयों की थैली उसके बोरे में है। जब उन्होंने तथा उनके पिता ने रुपयों की थैलियाँ देखीं तब वे डर गए।
नीतिवचन 7:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह अपने साथ थैली भर रुपए ले गया है, वह पूर्णमासी के दिन घर लौटेगा।’ पवित्र बाइबल वह अपनी थैली धन से भर कर ले गया है और पूर्णमासी तक घर पर नहीं होगा।” Hindi Holy Bible वह चान्दी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह चाँदी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा।” नवीन हिंदी बाइबल वह अपने साथ रुपयों की थैली ले गया है, और पूर्णिमा के दिन ही घर लौटेगा।” सरल हिन्दी बाइबल वह अपने साथ बड़ी धनराशि लेकर गए हैं वह तो पूर्णिमा पर ही लौटेंगे.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह चाँदी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा।” |
उन्होंने अन्न के बोरे खोले तो देखा कि प्रत्येक व्यक्ति की रुपयों की थैली उसके बोरे में है। जब उन्होंने तथा उनके पिता ने रुपयों की थैलियाँ देखीं तब वे डर गए।
देखिए, मैं अपने प्रभु परमेश्वर के नाम पर एक मन्दिर बनाना चाहता हूँ। मैं उसको इस कार्य के लिए अर्पित करूंगा कि उसमें इस्राएली जाति की स्थायी धर्म-प्रथा के अनुसार हमारे प्रभु परमेश्वर के सम्मुख सुगन्धित धूप-द्रव्य जलाए जाएं, निरन्तर भेंट की रोटियां अर्पित की जाएं, और प्रतिदिन सबेरे और शाम तथा पवित्र विश्राम-दिवसों, नवचन्द्र-दिवसों और निर्धारित पर्वों पर अग्नि-बलि चढ़ाई जाए।
यदि वह पर-पुरुष के साथ सहवास करती है, किन्तु यह बात उसके पति की आंखों से छिपी रहती है; यद्यपि वह भ्रष्ट हो गई, तो भी पकड़ी नहीं गई; उसके विरुद्ध कोई गवाह नहीं है, क्योंकि संभोग करते हुए वह पकड़ी नहीं गई;