नीतिवचन 7:20 - पवित्र बाइबल20 वह अपनी थैली धन से भर कर ले गया है और पूर्णमासी तक घर पर नहीं होगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 वह चान्दी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 वह अपने साथ थैली भर रुपए ले गया है, वह पूर्णमासी के दिन घर लौटेगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 वह चाँदी की थैली ले गया है; और पूर्णमासी को लौट आएगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 वह अपने साथ रुपयों की थैली ले गया है, और पूर्णिमा के दिन ही घर लौटेगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 वह अपने साथ बड़ी धनराशि लेकर गए हैं वह तो पूर्णिमा पर ही लौटेंगे.” अध्याय देखें |
मैं अपने यहोवा परमेश्वर के नाम का सम्मान करने के लिये एक मन्दिर बनाऊँगा। मैं यह मन्दिर यहोवा को अर्पित करूँगा जिसमें हमारे लोग उसकी उपासना कर सकेंगे। मैं उसको इस कार्य के लिये अर्पित करूँगा कि उसमें इस्राएलीं जाति के स्थायी धर्मप्रथा के अनुसार हमारे यहोवा परमेश्वर के पवित्र विश्राम दिवसों और नवचन्द्र तथा निर्धारित पर्वों पर सवेरे और शाम सुगन्धित धूप द्रव्य जलाये जायें, भेंट की रोटियाँ अर्पित की जायें और अग्निबलि चढ़ायी जाये।