वह कौन मनुष्य है जो जीवन की कामना करता है; जो दीर्घ आयु का इच्छुक है कि भलाई को देख सके?
नीतिवचन 4:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे पुत्र, मेरी बातें ध्यान से सुन, मेरे वचनों की ओर कान दे। पवित्र बाइबल हे मेरे पुत्र, जो कुछ मैं कहता हूँ उस पर ध्यान दे। मेरे वचनों को तू कान लगा कर सुन। Hindi Holy Bible हे मेरे पुत्र मेरे वचन ध्यान धरके सुन, और अपना कान मेरी बातों पर लगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे मेरे पुत्र, मेरे वचन ध्यान धरके सुन, और अपना कान मेरी बातों पर लगा। नवीन हिंदी बाइबल हे मेरे पुत्र, मेरे वचनों पर ध्यान दे, और मेरे कथनों पर अपना कान लगा। सरल हिन्दी बाइबल मेरे पुत्र, मेरी शिक्षाओं के विषय में सचेत रहना; मेरी बातों पर विशेष ध्यान देना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे मेरे पुत्र मेरे वचन ध्यान धरके सुन, और अपना कान मेरी बातों पर लगा। |
वह कौन मनुष्य है जो जीवन की कामना करता है; जो दीर्घ आयु का इच्छुक है कि भलाई को देख सके?
अत: प्रभु, हमें सिखा कि हमारी आयु के दिन कितने कम हैं; और यों हम बुद्धिमत्तापूर्ण मन प्राप्त करें।
यदि तुम इन बातों को अपने हृदय में धारण करोगे और ये तुम्हारे ओंठों से निकला करेंगी तो यह आनन्द की बात होगी।
मेरी ओर कान दो, और मेरे पास आओ। मेरी बात सुनो, ताकि तुम्हारा प्राण जीवित रहे। तब मैं दाऊद के प्रति अपनी अटूट करुणा के कारण तुम्हारे साथ शाश्वत विधान स्थापित करूंगा।
वह बोल ही रहा था कि उन सब पर एक चमकीला बादल छा गया और उस बादल में से यह वाणी सुनाई पड़ी, “यह मेरा प्रिय पुत्र है। मैं इस पर अत्यन्त प्रसन्न हूँ। इसकी बात सुनो।”