भजन संहिता 34:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 वह कौन मनुष्य है जो जीवन की कामना करता है; जो दीर्घ आयु का इच्छुक है कि भलाई को देख सके? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 यदि कोई व्यक्ति जीवन से प्रेम करता है, और अच्छा और दीर्घायु जीवन चाहता है, अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 वह कौन मनुष्य है जो जीवन की इच्छा रखता, और दीर्घायु चाहता है ताकि भलाई देखे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 वह कौन मनुष्य है जो जीवन की इच्छा रखता, और दीर्घायु चाहता है ताकि भलाई देखे? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 वह कौन है जो जीवन की अभिलाषा रखता है और दीर्घायु चाहता है कि भलाई देखे? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 तुममें से जिस किसी को जीवन के मूल्य का बोध है और जिसे सुखद दीर्घायु की आकांक्षा है, अध्याय देखें |
मैंने मन लगाकर खोज-बीन की कि मदिरा से किस प्रकार अपने शरीर को सुखी करूं (मेरा मन अब तक बुद्धि के मार्ग पर मेरा पथ-प्रदर्शन कर रहा है), और मूढ़ता को मैं कैसे वश में करूं। मैंने यह भेद प्राप्त करने का प्रयत्न किया कि मनुष्यों की भलाई किस प्रकार का काम करने मैं है, ताकि वे जीवन के अल्पकाल में इस पृथ्वी पर उस काम को कर सकें।