ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 3:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब तू उनसे जीवन प्राप्‍त करेगा, ये तेरे गले का हार बनेंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वे तो तेरे लिये जीवन बन जायेंगे, और तेरे कंठ को सजाने का एक आभूषण।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब इन से तुझे जीवन मिलेगा, और ये तेरे गले का हार बनेंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब इन से तुझे जीवन मिलेगा, और ये तेरे गले का हार बनेंगे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब इनसे तुझे जीवन मिलेगा, और ये तेरे गले का हार बनेंगे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

ये तुम्हारे प्राणों के लिए संजीवनी सिद्ध होंगे और तुम्हारे कण्ठ के लिए हार.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब इनसे तुझे जीवन मिलेगा, और ये तेरे गले का हार बनेंगे।

अध्याय देखें



नीतिवचन 3:22
10 क्रॉस रेफरेंस  

उनकी शिक्षा और सीख मानो तेरे सिर के लिए सुन्‍दर मुकुट हैं, वे तेरे गले की माला हैं।


जिस मनुष्‍य में बुद्धि है, उसके पास जीवन का झरना है। पर मूर्ख व्यक्‍ति की ताड़ना स्‍वयं उसकी मूर्खता है।


बुद्धि को प्राप्‍त करनेवाला मानो स्‍वयं से प्रेम करता है; समझदार व्यक्‍ति निस्‍सन्‍देह सफल होता है।


धार्मिकता और करुणा की खोज में रहनेवाला मनुष्‍य दीर्घ जीवन और सम्‍मान पाता है।


मेरी शिक्षा को कस कर पकड़े रह, उसकी रक्षा कर, वह तेरा जीवन है।


जो व्यक्‍ति उनको प्राप्‍त कर लेता है, उसको मानो जीवन मिल जाता है; वह सदा स्‍वस्‍थ रहता है।


मेरे शिष्‍यो, जो मनुष्‍य मुझ को प्राप्‍त कर लेता है, वह जीवन को पा जाता है; वह प्रभु की कृपा का पात्र बन जाता है।


स्‍वामी, इन्‍हीं बातों के कारण मनुष्‍य जीते हैं; इन्‍हीं बातों में मेरी आत्‍मा का जीवन है! प्रभु, मुझे पुन: स्‍वस्‍थ कर दे, मुझे जीवन-दान दे।


क्‍योंकि व्‍यवस्‍था के ये शब्‍द खोखले नहीं हैं, वरन् ये तुम्‍हारा जीवन हैं। इन शब्‍दों के अनुसार कार्य करने से तुम्‍हारी आयु उस देश में लम्‍बी होगी, जहाँ तुम यर्दन नदी को पार कर अधिकार करने के लिए जा रहे हो।’