नीतिवचन 1:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 उनकी शिक्षा और सीख मानो तेरे सिर के लिए सुन्दर मुकुट हैं, वे तेरे गले की माला हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 वे तेरा सिर सजाने को मुकुट और शोभायमान करने तेरे गले का हार बनेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 क्योंकि वे मानो तेरे सिर के लिये शोभायमान मुकुट, और तेरे गले के लिये कन्ठ माला होंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 क्योंकि वे मानो तेरे सिर के लिये शोभायमान मुकुट, और तेरे गले के लिये कन्ठ माला होगी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 क्योंकि वे तेरे सिर के लिए शोभायमान मुकुट, और तेरे गले का हार हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 क्योंकि ये तुम्हारे सिर के लिए सुंदर अलंकार और तुम्हारे कण्ठ के लिए माला हैं. अध्याय देखें |
उसने उच्च स्वर में आदेश दिया कि तांत्रिक, कसदी पंडित और शकुन विचारनेवाले उसके सम्मुख प्रस्तुत किए जाएं। तांत्रिक, कसदी पंडित और शकुन विचारने वाले आए। राजा ने बेबीलोन के इन ज्ञानियों से कहा, “जो व्यक्ति दीवार के इस लेख को पढ़ लेगा, और उसका अर्थ मुझे बताएगा, मैं उसको राजसी वस्त्र से विभूषित करूंगा। उसके गले में सोने की माला डालूंगा, और वह मेरे राज्य का तीसरा प्रमुख शासक होगा।’