मेरे पुत्र, पापियों की सफलता को देखकर उनसे ईष्र्या मत करना; परन्तु प्रति दिन प्रभु की भक्ति निरन्तर करते रहना।
नीतिवचन 23:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब तेरे मुंह से विवेकपूर्ण बातें निकलती हैं, तब मेरी आत्मा हर्षित होती है। पवित्र बाइबल और तेरे होंठ जब जो उचित बोलते हैं, उससे मेरा अर्न्तमन खिल उठता है। Hindi Holy Bible और जब तू सीधी बातें बोले, तब मेरा मन प्रसन्न होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जब तू सीधी बातें बोले, तब मेरा मन प्रसन्न होगा। नवीन हिंदी बाइबल जब तू उचित बातें बोले, तब मेरा मन प्रफुल्लित होगा। सरल हिन्दी बाइबल मेरा अंतरात्मा हर्षित हो जाएगा, जब मैं तुम्हारे मुख से सही उद्गार सुनता हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जब तू सीधी बातें बोले, तब मेरा मन प्रसन्न होगा। |
मेरे पुत्र, पापियों की सफलता को देखकर उनसे ईष्र्या मत करना; परन्तु प्रति दिन प्रभु की भक्ति निरन्तर करते रहना।
मेरी बात सुनो, क्योंकि मैं तुम से श्रेष्ठ वचन कहूंगी; मेरे मुख से केवल उचित बातें ही निकलेंगी।
आपके मुख से कोई अश्लील बात नहीं, बल्कि ऐसे शब्द निकलें, जो अवसर के अनुरूप हों, और दूसरों के निर्माण तथा कल्याण में सहायक हों।
और न भद्दी, मूर्खतापूर्ण या अश्लील बातचीत; क्योंकि यह अशोभनीय है-बल्कि आप परमेश्वर को धन्यवाद दिया करें।
हम सब बारम्बार गलत काम करते हैं। जो कभी गलत बात नहीं कहता, वह पहुँचा हुआ मनुष्य है और वह अपने पूर्ण शरीर को नियंत्रण में रख सकता है।