विद्वानों के ये वचन हैं : मेरी ओर कान लगाओ और ध्यान से मेरी बातें सुनो, ज्ञान की बातों पर मन लगाओ, जो मैं तुमसे कहूंगा।
नीतिवचन 23:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिक्षा में मन लगाना और ज्ञान की बातों पर ध्यान देना। पवित्र बाइबल तू अपना मन सीख की बातों में लगा। तू ज्ञानपूर्ण वचनों पर कान दे। Hindi Holy Bible अपना हृदय शिक्षा की ओर, और अपने कान ज्ञान की बातों की ओर लगाना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अपना हृदय शिक्षा की ओर, और अपने कान ज्ञान की बातों की ओर लगाना। नवीन हिंदी बाइबल अपना मन शिक्षा पर, और अपने कान ज्ञान की बातों पर लगा। सरल हिन्दी बाइबल शिक्षा पर अपने मस्तिष्क का इस्तेमाल करो, ज्ञान के तथ्यों पर ध्यान लगाओ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अपना हृदय शिक्षा की ओर, और अपने कान ज्ञान की बातों की ओर लगाना। |
विद्वानों के ये वचन हैं : मेरी ओर कान लगाओ और ध्यान से मेरी बातें सुनो, ज्ञान की बातों पर मन लगाओ, जो मैं तुमसे कहूंगा।
क्योंकि उनको छुड़ानेवाला प्रभु बलवान है; वह तुम्हारे विरुद्ध और उनके पक्ष में मुकद्दमा लड़ेगा।
वे झुण्ड के झुण्ड तेरे पास आते हैं। वे मेरे निज लोगों के समान तेरे सामने बैठते हैं। वे तेरी बातें सुनते हैं, पर मेरे सन्देश के अनुसार आचरण नहीं करते। “वाह! कितने सुन्दर वचन हैं!” , वे मुंह से यह कहते हैं, किन्तु उनका हृदय स्वार्थ में डूबा हुआ है।
येशु ने उन से कहा, “इस कारण प्रत्येक शास्त्री, जो स्वर्ग के राज्य के विषय में शिक्षा पा चुका है, उस गृहस्थ के सदृश है, जो अपने भंडार से नयी और पुरानी वस्तुएँ निकालता है।”