प्रभु उन व्यापारियों से घृणा करता है जो झूठे नाप-तौल रखते हैं; पर वह सच्चे, खरे बाट से प्रसन्न होता है।
नीतिवचन 20:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दो तरह के बाटों से प्रभु घृणा करता है; झूठा तराजू रखना, उचित नहीं है। पवित्र बाइबल यहोवा खोटे—झूठे बाटों से घृणा करता है और उसको खोटे नाप नहीं भाते हैं। Hindi Holy Bible घटती बढ़ती बटखरों से यहोवा घृणा करता है, और छल का तराजू अच्छा नहीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) घटते–बढ़ते बटखरों से यहोवा घृणा करता है, और छल का तराजू अच्छा नहीं। नवीन हिंदी बाइबल खोटे बाटों से यहोवा को घृणा है, और छल का तराजू अच्छा नहीं। सरल हिन्दी बाइबल असमान माप याहवेह के समक्ष घृणास्पद, तथा छलपूर्ण तुलामान कुटिलता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 घटते-बढ़ते बटखरों से यहोवा घृणा करता है, और छल का तराजू अच्छा नहीं। |
प्रभु उन व्यापारियों से घृणा करता है जो झूठे नाप-तौल रखते हैं; पर वह सच्चे, खरे बाट से प्रसन्न होता है।
‘तुम्हारा तराजू, नाप-तौल के बांट और द्रव्य पदार्थ नापने का पात्र सच्चा और खरा होना चाहिए।
तुम चाहते हो कि नवचन्द्र पर्व कब खत्म हो, और तुम अनाज बेचो। विश्राम दिवस कब बीते, और तुम गेहूं को बेचना आरंभ करो। तुम अनाज मापने की माप को छोटा रखते हो, पर जब खरीदार से तौलकर मुद्राएं लेते हो तो तौल को भारी कर देते हो! तुम खोटी तराजू रखकर खरीदारों को ठगते हो।