ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 16:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राजा के मुंह में दिव्‍य वाणी निवास करती है, अत: न्‍याय करने में वह गलती नहीं करता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

राजा जो बोलता नियम बन जाता है उसे चाहिए वह न्याय से नहीं चूके।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

राजा के मुंह से दैवी वाणी निकलती है, न्याय करने में उस से चूक नहीं होती।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

राजा के मुँह से दैवीवाणी निकलती है, न्याय करने में उससे चूक नहीं होती।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

राजा के मुँह से दिव्य वाणी निकलती है; न्याय करने में उससे कोई चूक नहीं होती।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

राजा के मुख द्वारा घोषित निर्णय दिव्य वाणी के समान होते हैं, तब उसके निर्णयों में न्याय-विसंगति अनुपयुक्त है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

राजा के मुँह से दैवीवाणी निकलती है, न्याय करने में उससे चूक नहीं होती।

अध्याय देखें



नीतिवचन 16:10
17 क्रॉस रेफरेंस  

यूसुफ उनसे बोला, ‘तुमने यह कैसा कार्य किया? क्‍या तुम नहीं जानते कि मुझ जैसा व्यक्‍ति निश्‍चय ही शकुन विचार सकता है?’


मेरे स्‍वामी इस चषक में जल पीकर शकुन विचारते हैं। जो तुम ने किया, वह बुरा कार्य है।” ’


मुझे निश्‍चय था कि महाराज अपनी सेविका की प्रार्थना सुनेंगे और मुझे उस व्यक्‍ति के हाथ से मुक्‍त करेंगे जो मुझे और मेरे पुत्र को धरती से मिटाकर परमेश्‍वर की मीरास से, इस्राएली राष्‍ट्र से वंचित करना चाहता है;


राजा के इस न्‍याय-निर्णय का समाचार सब इस्राएली लोगों ने सुना। वे राजा के प्रति भय से भर गए। उन्‍होंने देखा कि न्‍याय करने के लिए परमेश्‍वर की बुद्धि राजा में निवास करती है।


किन्‍तु जब वह शक्‍तिशाली हो गया, तब उसका हृदय घमण्‍ड से भर गया। उसका हृदय प्रभु परमेश्‍वर के प्रति निष्‍कपट नहीं रहा। एक दिन उसने प्रभु के मन्‍दिर में धूप-वेदी पर धूप जलाने के लिए प्रवेश किया।


हे शक्‍तिमान न्‍यायप्रिय राजा, तूने ही निष्‍पक्षता की स्‍थापना की है; तूने इस्राएल में न्‍याय और धार्मिकता का व्‍यवहार किया है।


राजा न्‍याय के द्वारा देश को स्‍थिर शासन देता है, पर जो राजा जनता को लूटता है, वह अपने देश को नष्‍ट कर देता है।


वे सिर्फ बातें बनाते हैं; वे झूठी शपथ खाकर झूठा समझौता करते हैं। जैसे जुते हुए खेतों में धतूरे के पौधे फूलते हैं, वैसे ही न्‍याय-दण्‍ड अंकुरित होगा!


तुम न्‍याय को चिरायते-सा कड़ुवा बनानेवाले लोग हो। तुम धर्म को मिट्टी में मिलाने वाले लोग हो!


क्‍या घोड़े चट्टानों पर दौड़ते हैं? क्‍या बैलों से समुद्र पर हल चलाया जाता है? परन्‍तु तुमने न्‍याय-व्‍यवस्‍था को जहर, और धर्म को चिरायता-सा कड़ुवा बना दिया है।