नीतिवचन 15:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जहां प्रेम है, वहां सूखी रोटी भी मीठी लगती है पर जिस घर में घृणा का वास है, वहां अच्छे से अच्छा भोजन भी त्याज्य है। पवित्र बाइबल घृणा के साथ अधिक भोजन से, प्रेम के साथ थोड़ा भोजन उत्तम है। Hindi Holy Bible प्रेम वाले घर में साग पात का भोजन, बैर वाले घर में पाले हुए बैल का मांस खाने से उत्तम है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) प्रेम वाले घर में सागपात का भोजन, बैर वाले घर में पले हुए बैल का मांस खाने से उत्तम है। नवीन हिंदी बाइबल प्रेमवाले घर में सागपात का भोजन, बैरवाले घर में मोटे पशु के मांस से उत्तम है। सरल हिन्दी बाइबल प्रेमपूर्ण वातावरण में मात्र सादा साग का भोजन ही उपयुक्त होता है, इसकी अपेक्षा कि अनेक व्यंजनों का आमिष भोज घृणा के साथ परोसा जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 प्रेमवाले घर में सागपात का भोजन, बैरवाले घर में स्वादिष्ट माँस खाने से उत्तम है। |
सुख-चैन के साथ सूखी रोटी खाना उस बलि-भोज के मांस से श्रेष्ठ है, जो लड़ाई-झगड़े वाले घर में खाया जाता है।
झगड़ालू और चिड़चिड़े स्वभाव की पत्नी के साथ रहने की अपेक्षा मरुस्थल में रहना अच्छा है।
राजा ने फिर दूसरे सेवकों को यह कहते हुए भेजा, ‘अतिथियों से कहना − देखिए! मैंने अपने भोज की तैयारी कर ली है। मेरे बैल और मोटे-मोटे पशु मारे जा चुके हैं। सब कुछ तैयार है; विवाह-भोज में पधारिए।’
यदि आप लोगों के लिए मसीह में सांत्वना, प्रेम से उत्प्रेरणा तथा पवित्र आत्मा की सहभागिता कुछ महत्व रखती हो, यदि हार्दिक अनुराग तथा सहानुभूति का कुछ अर्थ हो,
इस प्रकार हम अपने प्रति परमेश्वर का प्रेम जान गये और इस में विश्वास करते हैं। परमेश्वर प्रेम है और जो प्रेम में बना रहता है, वह परमेश्वर में और परमेश्वर उस में निवास करता है।