ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 40:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मूसा ने दीपाधार को मिलन-शिविर की मेज के सामने, निवास-स्‍थान के दक्षिणी भाग में रखा

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब मूसा ने दीपाधार को मिलापवाले तम्बू में रखा। उसने दीपाधार को पवित्र तम्बू के दक्षिण ओर मेज के पार रखा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसने मिलाप वाले तम्बू में मेज़ के साम्हने निवास की दक्खिन अलंग पर दीवट को रखा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसने मिलापवाले तम्बू में मेज़ के सामने निवास के दक्षिण की ओर दीवट को रखा,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसने दीवट को मिलापवाले तंबू में निवासस्थान के दक्षिणी भाग में मेज़ के सामने रखा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मोशेह ने मिलनवाले तंबू में मेज़ के सामने दक्षिण दिशा में दीपस्तंभ को रख दिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसने मिलापवाले तम्बू में मेज के सामने निवास की दक्षिण ओर दीवट को रखा,

अध्याय देखें



निर्गमन 40:24
13 क्रॉस रेफरेंस  

तेरा वचन मेरे पैर के लिए दीपक, और मेरे पथ की ज्‍योति है।


तू अन्‍त:पट के बाहर मेज को, और उसके सामने निवास-स्‍थान के दक्षिणी भाग में दीपाधार को रखना। उत्तरी भाग में मेज रखना।


उन्‍होंने उस पर प्रभु के सम्‍मुख रोटी यथास्‍थान रखी, जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी।


और प्रभु के सम्‍मुख दीपक जलाए, जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी।


तू मेज को भीतर लाना। जो वस्‍तुएँ उस पर हैं, उन्‍हें यथा-स्‍थान रखना। तू दीपाधार को भीतर लाना और उसके दीपकों को जलाना।


आदि में शब्‍द था, शब्‍द परमेश्‍वर के साथ था और शब्‍द परमेश्‍वर था।


वह ज्‍योति अन्‍धकार में चमकती रही, और अन्‍धकार उसे नहीं बुझा सका।


सच्‍ची ज्‍योति, जो प्रत्‍येक मनुष्‍य को प्रकाशित करती है, संसार में आ रही थी।


येशु ने लोगों से फिर कहा, “संसार की ज्‍योति मैं हूँ। जो मेरा अनुसरण करता है, वह अन्‍धकार में कभी नहीं चलेगा वरन् वह जीवन की ज्‍योति प्राप्‍त करेगा।”


जिन सात तारों को तुमने मेरे दाहिने हाथ में देखा, उनका और सोने के सात दीपाधारों का रहस्‍य इस प्रकार है : सात तारे सात कलीसियाओं के दूत हैं और सात दीपाधार सात कलीसियाएँ हैं।


इस पर विचार करो कि तुम कितने ऊंचे स्‍थान से गिर गये हो। पश्‍चात्ताप करो और पहले-जैसा आचरण करो। पश्‍चात्ताप नहीं करोगे, तो मैं तुम्‍हारे पास आ कर तुम्‍हारा दीपाधार उसके स्‍थान पर से हटा दूँगा।