ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 40:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दूसरे वर्ष के पहले महीने के पहले दिन निवास-स्‍थान को खड़ा किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस प्रकार ठीक समय पर पवित्र तम्बू खड़ा किया गया। यह मिस्र छोड़ने के बाद के दूसरे वर्ष में पहले महीने का पहला दिन था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और दूसरे बरस के पहिले महीने के पहिले दिन को निवास खड़ा किया गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और दूसरे वर्ष के पहले महीने के पहले दिन को निवास खड़ा किया गया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

दूसरे वर्ष के पहले महीने के पहले दिन निवासस्थान खड़ा किया गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दूसरे साल के पहले महीने के पहले दिन में पवित्र स्थान को खड़ा किया गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और दूसरे वर्ष के पहले महीने के पहले दिन को निवास खड़ा किया गया।

अध्याय देखें



निर्गमन 40:17
9 क्रॉस रेफरेंस  

‘यह महीना तुम्‍हारे लिए सब महीनों में प्रथम माना जाएगा। तुम इस महीने को वर्ष के महीनों में प्रथम मानना।


मूसा ने ऐसा ही किया। जो आज्ञा प्रभु ने उनको दी थी, उसी के अनुसार उन्‍होंने सब कार्य किया।


मूसा ने निवास-स्‍थान को खड़ा किया। उन्‍होंने उसकी आधार-पीठिकाएँ रखीं। उसके तख्‍ते लगाकर उनमें छड़ें डालीं और खम्‍भे खड़े किए।


जब इस्राएली लोग मिस्र देश से निकल आए तब दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहले दिन प्रभु सीनय के निर्जन प्रदेश में मिलन-शिविर में मूसा से बोला,


दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के बीसवें दिन साक्षी-शिविर के ऊपर से मेघ उठा लिया गया;


जिस दिन मूसा ने निवास-स्‍थान को खड़ा किया, उसको तथा उसके समस्‍त उपकरणों को अभ्‍यंजित एवं पवित्र किया और वेदी को भी उसके समस्‍त पात्रों के साथ अभ्‍यंजित एवं पवित्र किया


जब इस्राएली मिस्र देश से निकल आए, तब दूसरे वर्ष के पहले महीने में प्रभु सीनय के निर्जन प्रदेश में मूसा से बोला,


जिस दिन प्रभु का निवास-स्‍थान खड़ा किया गया, उस दिन उसको, साक्षी के तम्‍बू को, एक मेघ ने आच्‍छादित कर लिया। वह सन्‍ध्‍या के समय निवास-स्‍थान के ऊपर अग्‍नि के सदृश दिखाई दिया और वह सबेरे तक दिखाई देता रहा।