मूसा आए। उन्होंने इस्राएली समाज के धर्मवृद्धों को बुलाया, और उनके सम्मुख ये बातें रखीं जिनकी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी।
निर्गमन 4:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो बातें प्रभु ने मूसा के द्वारा प्रेषित की थीं एवं जिन चिह्नों को प्रदर्शित करने का उन्हें आदेश दिया था, उन सबको मूसा ने हारून को बताया। पवित्र बाइबल मूसा ने हारून को यहोवा द्वारा भेजे जाने का कारण बताया और मूसा ने हारून को उन चमत्कारों और उन संकेतों को भी समझाया जिन्हें उसे प्रमाण रूप में प्रदर्शित करना था। मूसा ने हारून को वह सब कुछ बताया जो यहोवा ने कहा था। Hindi Holy Bible तब मूसा ने हारून को यह बतलाया कि यहोवा ने क्या क्या बातें कहकर उसको भेजा है, और कौन कौन से चिन्ह दिखलाने की आज्ञा उसे दी है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मूसा ने हारून को यह बतलाया कि यहोवा ने क्या क्या बातें कहकर उसको भेजा है, और कौन–कौन से चिह्न दिखलाने की आज्ञा उसे दी है। नवीन हिंदी बाइबल तब मूसा ने हारून को यहोवा की सब बातें बताईं जिसने उसे भेजा है, और उन सब चिह्नों के बारे में भी बताया जिन्हें दिखाने की आज्ञा उसने उसे दी है। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह ने अहरोन को वह सब बातें बताईं जिन्हें कहने के लिये याहवेह ने उसे भेजा था. मोशेह ने वह अद्भुत चिन्ह भी बताए, जिन्हें याहवेह ने मोशेह को करने की आज्ञा दी थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मूसा ने हारून को यह बताया कि यहोवा ने क्या-क्या बातें कहकर उसको भेजा है, और कौन-कौन से चिन्ह दिखलाने की आज्ञा उसे दी है। |
मूसा आए। उन्होंने इस्राएली समाज के धर्मवृद्धों को बुलाया, और उनके सम्मुख ये बातें रखीं जिनकी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी।
प्रभु ने कहा, ‘निकट मत आ। पैरों से जूते उतार; क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है, वह पवित्र भूमि है।’
मूसा इस्राएली कुलों के मुखियों से बोले। उन्होंने कहा, ‘जो आज्ञा प्रभु ने दी है, वह यह है :