निर्गमन 4:28 - सरल हिन्दी बाइबल28 मोशेह ने अहरोन को वह सब बातें बताईं जिन्हें कहने के लिये याहवेह ने उसे भेजा था. मोशेह ने वह अद्भुत चिन्ह भी बताए, जिन्हें याहवेह ने मोशेह को करने की आज्ञा दी थी. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 मूसा ने हारून को यहोवा द्वारा भेजे जाने का कारण बताया और मूसा ने हारून को उन चमत्कारों और उन संकेतों को भी समझाया जिन्हें उसे प्रमाण रूप में प्रदर्शित करना था। मूसा ने हारून को वह सब कुछ बताया जो यहोवा ने कहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 तब मूसा ने हारून को यह बतलाया कि यहोवा ने क्या क्या बातें कहकर उसको भेजा है, और कौन कौन से चिन्ह दिखलाने की आज्ञा उसे दी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 जो बातें प्रभु ने मूसा के द्वारा प्रेषित की थीं एवं जिन चिह्नों को प्रदर्शित करने का उन्हें आदेश दिया था, उन सबको मूसा ने हारून को बताया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 तब मूसा ने हारून को यह बतलाया कि यहोवा ने क्या क्या बातें कहकर उसको भेजा है, और कौन–कौन से चिह्न दिखलाने की आज्ञा उसे दी है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 तब मूसा ने हारून को यहोवा की सब बातें बताईं जिसने उसे भेजा है, और उन सब चिह्नों के बारे में भी बताया जिन्हें दिखाने की आज्ञा उसने उसे दी है। अध्याय देखें |