ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 38:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मंडली में गिने गए लोगों की भेंट में अर्पित चांदी पवित्र स्‍थान की तौल के अनुसार लगभग तीन हजार पांच सौ बीस किलो थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लोगों ने पौने चार टन से अधिक चाँदी दी। (यह अधिकारिक मन्दिर के बाट से तोली गयी थी।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और मण्डली के गिने हुए लोगों की भेंट की चांदी सौ किक्कार, और पवित्रस्थान के शेकेल के हिसाब से सत्तरह सौ पचहत्तर शेकेल थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और मण्डली के गिने हुए लोगों की भेंट की चाँदी पवित्रस्थान के शेकेल के हिसाब से सौ किक्‍कार और सत्रह सौ पचहत्तर शेकेल थी।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मंडली के गिने हुए लोगों की भेंट की चाँदी पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार एक सौ किक्‍कार और एक हज़ार सात सौ पचहत्तर शेकेल थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस्राएलियों ने पवित्र स्थान के लिए जो चांदी भेंट दी थी, वह पवित्र स्थान की तौल के अनुसार लगभग तीन हजार पांच सौ बीस किलो थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और मण्डली के गिने हुए लोगों की भेंट की चाँदी पवित्रस्थान के शेकेल के हिसाब से सौ किक्कार, और सत्रह सौ पचहत्तर शेकेल थी।

अध्याय देखें



निर्गमन 38:25
5 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु मूसा से बोला,


‘जब तू इस्राएली समाज की जनगणना करे तब प्रत्‍येक व्यक्‍ति गणना के समय अपने प्राणों के उद्धार का शुल्‍क प्रभु को देगा, जिससे गणना के समय उस पर किसी महामारी का प्रकोप न हो।


तू उद्धार-शुल्‍क इस्राएली समाज से लेना और उसे मिलन-शिविर के सेवा-कार्यों में व्‍यय करना, जिससे वह प्रभु के सम्‍मुख इस्राएली समाज के लिए एक स्‍मृति-चिह्‍न बने और तुम्‍हारे प्राणों के उद्धार का शुल्‍क हो।’


‘तू इस्राएली मंडली के सब लोगों की गणना कर : उनके गोत्रों और उनके पूर्वजों के परिवारों में, नामों की संख्‍या के अनुसार, प्रत्‍येक पुरुष को, हरएक सिर को, गिनना।


‘तुम इस्राएली मंडली के सब पुरुषों की, जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु के हैं, इस्राएल के उन सब लोगों की, जो युद्ध में जाने के योग्‍य हैं, गणना उनके पूर्वजों के परिवार के अनुसार करो।’