ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 38:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

निवास-स्‍थान और आस-पास के आंगन के सब खूंटे पीतल के थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पवित्र तम्बू और आँगन के चारों ओर की कनातों की खूँटियाँ काँसे की बनी थीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और निवास और आंगन की चारों ओर के सब खूंटे पीतल के बने थे॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और निवास और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे पीतल के बने थे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

निवासस्थान और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे पीतल के थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पवित्र स्थान और उसके चारों ओर के आंगन की सभी खूंटियां कांसे की थीं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और निवास और आँगन के चारों ओर के सब खूँटे पीतल के बने थे।

अध्याय देखें



निर्गमन 38:20
10 क्रॉस रेफरेंस  

सोने की कीलों का तौल आधा किलो था। उसने ऊपरले कक्षों को भी सोने से मढ़ दिया।


अब थोड़े समय के लिए, हमारे प्रभु परमेश्‍वर, तूने हम पर कृपा- दृष्‍टि की। हमारी कौम के कुछ लोगों को शेष रखा, इस पवित्र स्‍थान में हमें टिकने का सहारा दिया। हे परमेश्‍वर, तूने हमारी आंखों में आशा की किरण जगा दी। गुलामी की दशा में हमारे जीवन को कुछ विश्राम दिया।


निवास-स्‍थान के समस्‍त पात्र, प्रत्‍येक प्रकार के कार्य में प्रयुक्‍त होने वाले पात्र, उसके सब खूंटे, आंगन के समस्‍त खूंटे पीतल के होंगे।


उनके लिए चार खम्‍भे थे। उनकी चार आधार-पीठिकाएँ पीतल की, और उनके छल्‍ले चांदी के थे। उनके मस्‍तक पर चांदी मढ़ी हुई थी। उनको जोड़नेवाली पट्टियाँ भी चांदी की थीं।


निवास-स्‍थान अर्थात् साक्षी-पत्र रखने के स्‍थान की सामग्री का यह विवरण है। मूसा की आज्ञा के अनुसार पुरोहित हारून के पुत्र ईतामर के निरीक्षण में लेवियों के सेवाकार्य के लिए सामग्री की गणना की गई थी।


बुद्धिमान व्यक्‍ति के कथन अंकुश की तरह होते हैं। सभा के मुखियों के द्वारा दिए गए ये संकलित कथन, मजबूती से ठोंकी गई खूंटियों के समान हैं, क्‍योंकि इनका दाता एकमात्र ‘चरवाहा’ है।


मैं उसको एक निश्‍चित स्‍थान में खूंटी के सदृश दृढ़ता से प्रतिष्‍ठित करूंगा। वह अपने पितृकुल के लिए महिमायुक्‍त सिंहासन बनेगा।’


अपने पर्वों के नगर सियोन पर दृष्‍टि कर; तेरी आंखें यरूशलेम नगर को देखेंगी: यरूशलेम नगर जो शान्‍त नगर है, जो अटल शिविर है, उसके खूंटे अब नहीं उखाड़े जाएंगे, और न उसकी रस्‍सियाँ तोड़ी जाएंगी।


और इस प्रकार शीर्ष अर्थात् मसीह से संयुक्‍त नहीं रह पाते। मसीह वह शीर्ष हैं जिससे समस्‍त शरीर सन्‍धियों और स्‍नायुओं द्वारा पोषित और संगठित हो कर परमेश्‍वर की इच्‍छानुसार बढ़ता है।