ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 26:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू निवास-स्‍थान के कोनों के लिए पिछले भाग में दो तख्‍ते बनाना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दो तख़्ते पिछले कोनों के लिए बनाओ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और पिछले अलंग में निवास के कोनों के लिये दो तख्ते बनवाना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और पिछले भाग में निवास के कोनों के लिये दो तख़्ते बनवाना;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

निवासस्थान के पिछले भाग के कोनों के लिए भी दो तख़्ते बनवाना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

और पीछे के भाग के कोनों के लिए दो तख्ते बनवाना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और पिछले भाग में निवास के कोनों के लिये दो तख्ते बनवाना;

अध्याय देखें



निर्गमन 26:23
3 क्रॉस रेफरेंस  

उसने भवन के सबसे भीतरी भाग में देवदार के तख्‍तों से एक कक्ष निर्मित किया। यह फर्श के छत की कड़ियों तक नौ मीटर ऊंचा था। उसने इस कक्ष को, पवित्र अन्‍तर्गृह ‘परम पवित्र स्‍थान,’ बनाया।


तू पश्‍चिमी दिशा में निवास-स्‍थान के पिछले भाग के लिए छ: तख्‍ते बनाना।


वे नीचे तो अलग-अलग होंगे, किन्‍तु ऊपर की ओर पहले कड़े पर जुड़े हुए होंगे। दोनों तख्‍तों का यही रूप होगा। ये दो कोने बनाएँगे।