कुछ कहात-वंशीय तथा कोरह-वंशीय उपपुरोहित खड़े होकर उच्च स्वर में इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर की स्तुति गाने लगे।
नहेम्याह 9:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उपपुरोहित येशुअ, बानी, कदमीएल, शबन्याह, बुन्नी, शेरेब्याह, बानी और केनानी ‘लेवियों की सीढ़ी’ पर खड़े हुए, और उन्होंने उच्च स्वर में प्रभु परमेश्वर की दुहाई दी। पवित्र बाइबल फिर लेवीवंशी येशू, बानी, कदमीएल, शबन्याह, बुन्नी, शेरेब्याह, बानी और कनानी सीढ़ियों पर खड़े हो गये और उन्होंने अपने परमेश्वर यहोवा को ऊँचे स्वर में पुकारा। Hindi Holy Bible और येशू, बानी, कदमीएल, शबन्याह, बुन्नी, शेरेब्याह, बानी और कनानी ने लेवियों की सीढ़ी पर खड़े हो कर ऊंचे स्वर से अपने परमेश्वर यहोवा की दोहाई दी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) येशू, बानी, कदमीएल, शबन्याह, बुन्नी, शेरेब्याह, बानी और कनानी ने लेवियों की सीढ़ी पर खड़े होकर ऊँचे स्वर से अपने परमेश्वर यहोवा की दोहाई दी। सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद येशुआ, बानी, कदमिएल, शेबानियाह, बुन्नी, शेरेबियाह, बानी और केनानी लेवियों के लिए ठहराई गई चौकी पर खड़े हो गए और ऊंची आवाज में याहवेह, अपने परमेश्वर की दोहाई दी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और येशुअ, बानी, कदमीएल, शबन्याह, बुन्नी, शेरेब्याह, बानी और कनानी ने लेवियों की सीढ़ी पर खड़े होकर ऊँचे स्वर से अपने परमेश्वर यहोवा की दुहाई दी। |
कुछ कहात-वंशीय तथा कोरह-वंशीय उपपुरोहित खड़े होकर उच्च स्वर में इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर की स्तुति गाने लगे।
उपपुरोहित : येशुअ, बिन्नूई, कदमीएल, शेरेब्याह, यहूदा और मत्तन्याह। मत्तन्याह अपने भाई-बन्धुओं के साथ आराधना के समय भजन-कीर्तन का दायित्व सम्भालता था,
नहेम्याह के आगे लेवी वंशजों ने शहरपनाह की मरम्मत की : रहूम बेन-बानी; उससे आगे कीला जिले के आधे इलाके के प्रशासक हशब्याह ने अपने जिले की ओर से मरम्मत की।
शास्त्री एज्रा लकड़ी के मंच पर खड़ा था। यह मंच इसी उद्देश्य से बनाया गया था। एज्रा की दाहिनी ओर मत्तित्याह, शेमा, अनायाह, ऊरियाह, हिल्कियाह और मासेयाह थे, और बायीं ओर पदायाह, मीशाएल, मल्कियाह, हाशूम, हबश्बद्दाना, जकर्याह और मशुल्लाम थे।
उपपुरोहित येशुअ, बानी, शेरेब्याह, यामीन, अक्कूब, शब्बतई, होदियाह, मासेयाह, कलीता, अजर्याह, योजाबाद, हानान और पलायाह ने लोगों को धर्म-व्यवस्था की बातें समझाने में सहायता की। लोग अपने-अपने स्थान पर खड़े रहे।
तत्पश्चात् उपपुरोहित येशुअ, कदमीएल, बानी, हशबन्याह, शेरेब्याह, होदियाह, शबन्याह और पतहयाह ने कहा, ‘खड़े हो, और अपने प्रभु परमेश्वर को अनादि काल से अनंत काल तक धन्य कहो : हे प्रभु, तेरे महिमामय नाम को जो सब प्रकार की प्रशंसा और स्तुति से परे है, हम धन्य कहते हैं।’
मैं उच्च स्वर में तुझ-प्रभु को पुकारता हूं, और तू अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर देता है। सेलाह
मैं उच्च स्वर में परमेश्वर की दुहाई देता हूँ; मैं परमेश्वर की दुहाई देता हूँ कि वह मेरी ओर ध्यान दे।
तब वह घुटने टेक कर ऊंचे स्वर से बोला, “प्रभु! यह पाप इन पर मत लगाना!” और यह कह कर उसने प्राण त्याग दिये।