अत: शतपतियों ने रानी अतल्याह को पकड़ा। वे उसको अश्व-द्वार से राजमहल में ले गए, और वहां उसका वध कर दिया।
नहेम्याह 3:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘अश्व-द्वार’ के आगे पुरोहितों ने अपने-अपने मकान के आगे के भाग की मरम्मत की। पवित्र बाइबल अश्व—द्वार के ऊपरी हिस्से की मरम्मत का काम याजकों ने किया। हर याजक ने अपने घर के आगे की दीवार की मरम्मत की। Hindi Holy Bible फिर घोड़ाफाटक के ऊपर याजकों ने अपने अपने घर के साम्हने मरम्मत की। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर घोड़ाफाटक के ऊपर याजकों ने अपने अपने घर के सामने मरम्मत की। सरल हिन्दी बाइबल पुरोहितों ने घोड़ा फाटक के ऊपर के भाग की मरम्मत की, हर एक ने अपने-अपने घर के सामने के भाग की. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर घोड़ाफाटक के ऊपर याजकों ने अपने-अपने घर के सामने मरम्मत की। |
अत: शतपतियों ने रानी अतल्याह को पकड़ा। वे उसको अश्व-द्वार से राजमहल में ले गए, और वहां उसका वध कर दिया।
अत: शतपतियों ने रानी अतल्याह को पकड़ा। वे उसको अश्व-द्वार से होकर राजमहल में ले गए, और वहाँ उसका वध कर दिया।
उसके आगे यदायाह बेन-हरूमप ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्मत की। और उसके आगे हत्तूश बेन-हशब्नयाह ने मरम्मत की।
उनके बाद बिन्यामिन और हश्शूब ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्मत की। उनके बाद मसेयाह के पुत्र तथा अनन्याह के पौत्र अजर्याह ने अपने घर के पास मरम्मत की।
उनके आगे सादोक बेन-इम्मेर ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्मत की। उसके आगे समयाह बेन-शकन्याह ने मरम्मत की। समयाह ‘पूर्वी द्वार’ का द्वारपाल था।
सम्पूर्ण घाटी, जहां लाशें और राख के ढेर पड़े हैं, तथा किद्रोन नाले तक के सब खेत और पूर्व के अश्व-द्वार के कोने तक की समस्त भूमि मुझ-प्रभु के लिए पवित्र मानी जाएगी। ‘यह नगर फिर कभी ध्वस्त नहीं होगा, और न यह ढाया ही जाएगा।’